जोधपुर. केंद्र सरकार के फैसले के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर वैट (VAT) की दरों में कटौती करने का लगातार दबाव बनता जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के लोगों का कहना है कि मुख्य़मंत्री को जनहित में निर्णय लेकर प्रदेश के लोगों को राहत देनी चाहिए.
ईटीवी भारत ने मुख्यमंत्री के गृह नगर की जनता से बात कर जानी उनकी मन की बात. सूर्य नगरी जोधपुर के लोगों का कहना है कि राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम बहुत ज्यादा है. ऐसे में गहलोत सरकार को दाम कम करके जनता को राहत देनी चाहिए. गहलोत सरकार को पेट्रोलिया पदार्थों पर लगने वाले वैट की दरों में कमी करनी चाहिए. जोधपुरवासियों को उम्मीद है कि गहलोत सरकार जल्द राहत दे सकती है. केंद्र के एक्साइज कम किए जाने के बाद जोधपुर में डीजल 13 रुपए और पेट्रोल पौने 7 रुपए लीटर सस्ता हो गया है. जोधपुर में शनिवार को 110 रुपए लीटर पेट्रोल और 95 लीटर डीजल का भाव रहा.
पढ़ें.22 राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाया, पढ़ें सबसे ज्यादा कहां घटे दाम
हालांकि, हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में मूल्य वर्धित कर (VAT) करने से साफ इंकार कर दिया है. सीएम गहलोत का कहना है कि केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी कम करने के साथ ही राज्यों का वैट भी अपने आप कम हो जाता है. हमारी मांग है कि केंद्र को और अधिक एक्साइज कम करनी चाहिए.
गौरतलब है कि केंद्र ने पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम की है. उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने दिवाली से ठीक पहले पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी कर लोगों को राहत दी थी.