भोपालगढ़ (जोधपुर). इन दिनों कोरोना वायरस के देशव्यापी लॉकडाउन के चलते दूरदर्शन ने एक बार फिर रामायण का प्रसारण शुरू किया है.ऐसे में ग्रामीण इलाकों में रामायण के समय बिजली कटौती होने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बता दें कि रामायण का एक एपिसोड सुबह 9 से 10 बजे और एक अन्य एपिसोड रात 9 बजे से रात के 10 बजे तक प्रसारित किया जा रहा है.
रामायण देखने से लोग हो रहे महरूम
भोपालगढ़ ग्रामीण अंचल में रख-रखाव के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है. बिजली गुल होने से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सहित अन्य लोग धार्मिक सीरियल रामायण का एपिसोड देखने से महरूम हो रहे हैं.
कई घंटों होती बिजली की कटौती