फलोदी (जोधपुर). जिले के फलोदी उपखंड में गांधी सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को परिवहन अधिकारी के निर्देशन पर ट्रेक्टरों में रिफ्लेक्टर लगाए गए. वहीं किसानों को सड़क पर वाहन और पैदल चालन संबंधित जानकारी दी गई.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विद्यालयों में विद्यार्थियों को भी वाहन चलाने और दस्तावेजों की जानकारी दी गई. परिवहन उप निरीक्षक पुष्पेंद्र शर्मा गुलाब सिंह, गार्ड मदन सिंह चंपावत, अमान सिंह, और स्वयं सेवी संस्था 'राह हो सुहाना सफर' के प्रकाश जैन ने भी उक्त कार्य मे सहयोग किया. किसानों और उनके परिजनों को सुरक्षित वाहन चलाने के लिए शपथ दिलाने के साथ ट्रैफिक रुल्स की जानकारी दी गई.