जोधपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार को होगी. प्रत्याशियों को मतदान से पहले ही निर्वाचन विभाग को अपने-अपने चुनाव खर्च की जानकारी देनी होती है. इस बार निर्वाचन आयोग ने खर्च की सीमा 40 लाख रुपए रखी थी, लेकिन जोधपुर जिले में भाजपा और कांग्रेस के एक भी प्रत्याशी ने 40 लाख रुपए खर्च नहीं किए हैं. निर्वाचन विभाग ने अपनी वेबसाइट पर चुनावी खर्च का विवरण जारी किया है.
जोधपुर जिले के सबसे धनी उम्मीदवार पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खिंवसर ने तो महज 3 लाख 37 हजार रुपए में ही अपना चुनाव प्रचार पूरा कर लिया. वहीं, सर्वाधिक खर्च कांग्रेस के बिलाड़ा प्रत्याशी मोहनराम कटारिया ने 23 लाख 98 हजार किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का चुनाव खर्च भी मात्र 4 लाख 47 हजार रुपए आया है. इसमें भी 47 हजार रुपए नामांकन के दिन उम्मेद स्टेडियम में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम में टेंट पर खर्च किए गए.