राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर पोलो सीजन : मेयो कॉलेज ने बालसमंद को, उम्मेद भवन पैलेस टीम ने इण्डियन नेवी को हराया

जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान (Mayo College beat Balsamand ) में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान में पोलो सीजन 2022 जारी है. इस दौरान दो मैच खेले गए, जिसमें जिसमें मेयो कॉलेज ने बालसमन्द टीम को और उम्मेद भवन पैलेस टीम ने इण्डियन नेवी टीम को हरा दिया.

Jodhpur Polo Season,  Mayo College beat Balsamand
जोधपुर पोलो सीजन .

By

Published : Dec 7, 2022, 8:37 PM IST

जोधपुर.जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में (Jodhpur Polo Season) महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान में चल रहे पोलो सीजन 2022 में बुधवार को उम्मेद भवन पैलेस कप अरीना पोलो (4 गोल) टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए. पहला मैच दोपहर 3 बजे मेयो कॉलेज व बालसमंद टीमों के बीच खेला गया. जिसमें मेयो कॉलेज ने बालसमन्द टीम को साढ़े चार गोल के मुकाबले 14 गोल कर साढ़े नौ गोल के अन्तर से जीत दर्ज की.

जबकि शाम 4 बजे खेले गए दूसरे मैच में उम्मेद भवन पैलेस टीम ने इण्डियन नेवी टीम को 8 के मुकाबले 16 गोल कर 8 गोल के अन्तर से हरा दिया. जोधपुर पोलो एवं इस्क्स्टेरियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव जगजीत सिंह ने बताया कि मेयो कॉलेज की ओर से खेलते हुए टीम के पेपसिंह भलासरिया ने छह गोल किए.

पढ़ेंः जोधपुर में शुरू हुआ पोलो सीजन, 31 दिसंबर तक चार टूर्नामेंट खेले जाएंगे, विदेशी अंपायर बुलाए

साथी खिलाड़ी योगेश्वर सिंह ने पांच गोल किए. इसके अलावा कीर्तिदेव बर्मनसिंह ने तीन गोल किए. जबकि बालसमन्द टीम के द्रौण शेखावत ने तीसरे चक्कर में एकमात्र गोल किया. इसी तरह से उम्मेद भवन पैलेस टीम की ओर से साविर मेहराज गोदारा ने सात गोल किए. ध्रुवपाल गोदारा ने छह गोल किए. जबकि इण्डियन नेवी टीम के कैप्टन एपी सिंह ने पहले व तीसरे चक्कर में दो, दूसरे व चौथे चक्कर में दो-दो गोल किए. साथी खिलाड़ी कैप्टन ए.के. पंचाल ने पहले चक्कर में एक व अलताफ खान ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया.

गुरूवार को ये मैच खेले जाएंगेःगुरुवार को उम्मेद भवन पैलेस कप टूर्नांमेंट के तहत दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच दोपहर 3 बजे ब्लैक बक्स व मेयो कॉलेज के बीच व दूसरा मैच उम्मेद भवन पैलेस व इण्डियन नेवी टीमों के बीच शाम 4 बजे खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details