जोधपुर.जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान पर शुक्रवार को उम्मेद भवन पैलेस कप पोलो (4 गोल) टूर्नामेंट के तीसरे दिन दो मैच खेले गए. मेयो कॉलेज के युवा खिलाड़ियों ने बढ़िया खेल दिखाया. युवा खिलाड़ी जिनको अपने आदर्श मानते हैं, उन खिलाड़ियों के सामने मैच में उतरे. हालांकि मैच हार गए. लेकिन पोलो प्रेमियों ने उनके प्रदर्शन को सराहा.
इंस्टीट्यूट के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि टूर्नामेंट में आज पहला मैच उम्मेद भवन पैलेस व मेहरागनढ़ के बीच खेला गया. यह मैच ड्रॉ रहा. उम्मेद भवन पैलेस टीम के निखलेन्द्र सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे व तीसरे चक्कर में 2-2 गोल किए. अनिरूद्ध ने पहले व तीसरे चक्कर में 1-1 गोल किए. भंवर हेमेन्द्रसिंह ने पहले चक्कर में 1 गोल किया. वहीं टीम में विकल्प के तौर पर आए खिलाड़ी पेपसिंह भलासरिया ने तीसरे चक्कर में 1 गोल किया.
पढ़ें:जोधपुर पोलो सीजन का 24वां सत्र कल से, देश-विदेश के नामचीन खिलाड़ी लेंगे भाग
मुकाबले में मेहरानगढ़ की टीम लॉ हैण्डीकेप होने के कारण 1 गोल की बढ़त के साथ खेलते हुए टीम के खिलाड़ी योगेश्वर सिंह ने पहले चक्कर में 3 व दूसरे चक्कर में 2 गोल किए. वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी लक्ष्य शर्मा ने पहले चक्कर में 1 गोल किया. मैच के अम्पायर धनन्जय सिंह व कमेंट्री आस्ट्रेलिया से आए डेविड विंडसर ने की. वहीं दूसरे मैच में मेयो कॉलेज टीम को इण्डियन नैवी टीम ने आधे गोल के अन्तर से हराया. इण्डियन नैवी की टीम लॉ हैण्डीकेप होने के कारण आधे गोल की बढ़त के साथ खेलते हुए टीम के धनन्जय सिंह ने पहले व तीसरे चक्कर में 2-2 व दूसरे चक्कर में 1 गोल किए.