जोधपुर. पुलिस ने दिवाली (Diwali) से ठीक पहने 2 साल से चोरी और गुम हुए करीब 50 मोबाइल धारकों को लौटा दिए. जोधपुर के खाण्डा फलसा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से लोगों के गुम हुए 50 फोन ढूंढने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने दिवाली (Diwali) के मौके पर इन लोगों को थाने में बुलाकर उनके मोबाइल लौटा दिए. पुलिस की कामयाबी पर मोबाइल धारकों के चेहरे प्रफुल्लित हो उठे. लोगों ने पुलिस का आभार जताया है.
जोधपुर में यह पहला मौका है जिसमें पुलिस ने इतनी बड़ी संख्या में एक साथ लोगों को अपने गुम हुए मोबाइल मिले हैं. सोमवार को पुलिस ने गुम हुए लोगों को फोन कर गुम हुए मोबाइलों के मिलने के बारे में जानकारी दी. पुलिस की सूचना से लोगों के चेहने पर रौनक आ गई.
पढ़ें- दीपावली से पहले फूटा महंगाई बम, कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में ₹266 की बढ़त