जोधपुर. सरदारपुरा थाना पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी हुई 27 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. खास बात यह है कि चोरी की मोटरसाइकिल के निस्तारण का काम बाल अपचारी करता था. वह लंबे समय से इस काम में लिप्त है, वह पूरा मास्टरमाइंड है.
पुलिस की जांच में पता चला है कि चोरी की बाइक कहां और किसे कैसे बेचनी है? यह बाल अपचारी ही तय करता था. पुलिस ने चोरी की ही मोटरसाइकिल खरीदने वाले चार जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. इनके पकड़े जाने के बाद मोटरसाइकिलें चोरी करने वाले अन्य गिरोह तक पुलिस पहुंच सकेगी. डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी होने की वारदातों का पता लगाने के लिए सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी.
इसे भी पढ़ें - Murder in Alwar: ब्याज के पैसे न लौटाने पड़े इसलिए बुजुर्ग महिला की गला घोंटकर की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़े दो हत्यारे
टीम के सदस्यों ने चोरी हुई मोटरसाइकिल की तलाश के दौरान एक बाद एक तार जोड़ते हुए आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है. इस मामले में आरोपी सवाईसिंह शहर के अलग अलग ऐसे इलाकों से मोटरसाइकिल चुराता जहां बड़ी संख्या में बाइक खड़ी रहती है. चोरी के बाद वह इसकी सूचना बाल अपचारी को देता था, जो कि मूलतः शेरगढ़ का रहने वाला है. वह जोधपुर आता और बाइक लेकर चला जाता, इसे वह आगे ग्रामीणों को आठ से दस हजार रुपए में बेच देता था.
आदतन खरीदार हुए नामजदःडीसीपी के अनुसार इस पूरी पड़ताल में सामने आया कि चार लोग ऐसे हैं जो चोरी की ही बाइक खरीदते हैं. इनमें जीए खान, छितरसिंह व दो अन्य लोग शामिल हैं. ऐसे में इनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इनकी गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं.
विश्वास के लिए स्टाम्प पर लिखा-पढ़ीःजोधपुर शहर से चोरी की जाने वाले दुपहिया वाहन दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में ही बेचे जा रहे हैं. वाहन चोर ग्रामीणों से वाहन का सौदा करते समय स्टांप पर लिखकर देते हैं कि बाईक का चालान हो रखा है. इसलिए आरसी पुलिस के पास है, चालान की कार्रवाई पूरी होते ही देंगे. इसके एवज में खरीददार से सिर्फ आठ से दस हजार रुपए लेते हैं. बाद में वापस उससे संपर्क नहीं करते हैं, यह पूरा काम पुलिस के संरक्षण में आया बालअपचारी करता था.