राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः फलोदी पुलिस ने तंबाकू पदार्थों का अवैध परिवहन करते दो लोगों को पकड़ा, भारी मात्रा में जर्दा जब्त - राजस्थान न्यूज

कोराना महामारी और लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने तंबाकू पदार्थों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. इसी क्रंम में जोधपुर की फलोदी पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी से जर्दा की खेप को पकड़ा है. साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

जोधपुर फलोदी न्यूज, राजस्थान न्यूज, Jodhpur Phalodi News, Rajasthan News, फलोदी में तंबाकू तस्कर गिरफ्तार, Tobacco smuggler arrested in Phalodi
तंबाकू पदार्थों का अवैध परिवहन करते दो लोग गिरफ्तार

By

Published : May 23, 2020, 4:40 PM IST

फलोदी (जोधपुर).लॉकडाउन के दौरान सरकार ने गुटखा, जर्दा और तम्बाकू की खरीद और बिक्री पर रोक लगा रखी है. लेकिन उसके बावजूद जिले में इनका धड़ल्ले से व्यापार हो रहा है. ऐसे लोगों की धर पकड़ ले लिए जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार महाअभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में फलोदी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी लक्ष्मीनारायण शर्मा, वृताधिकारी पारस सोनी के सुपरविजन में और थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. जिसने शनिवार को सूचना के आधार पर एक गाड़ी से जर्दा की खेप को पकड़ा है. साथ ही 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

तंबाकू पदार्थों का अवैध परिवहन करते दो लोग गिरफ्तार

थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली कि फलोदी कस्बे में एक बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा में जर्दा का अवैध परिवहन किया जा रहा है. जिस पर पुलिस टीम ने कस्बे के राईकाबाग में बोलेरो गाड़ी को पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो, गाड़ी में प्लास्टिक के 12 कट्टों में जर्दा के पैकेट भरे हुए मिले. जिसपर पुलिस ने दो अभियुक्त मनीष पुत्र सुभाष चन्द्र जैन निवासी त्रिपोलियां और हबीब खां पुत्र इसे खां निवासी मलार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दोनों अभियुक्तों के खिलाफ भांंदस, महामारी अध्यादेश 2020 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़: पुलिसबल की मौजूदगी में कोरोना संक्रमित वृद्ध का अंतिम संस्कार, मोक्षधाम और गांव में विरोध

बता दें कि, कोराना महामारी और लॉकडाउन के बीच भी कुछ व्यापारी अधिक मुनाफे के चक्कर में तम्बाकू पदार्थों की कालाबाजारी कर ग्रामीण क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. जिसके चलते पुलिस कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details