जोधपुर.माता का थान थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सैलून के बाहर अवैध बजरी (Firing in illegal gravel case) कारोबार में लिप्त दो गुटों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग की घटना के दो आरोपियों की शुक्रवार को पुलिस ने सड़क पर परेड करवाई. जोधपुर में यह पहला मौका था जब पुलिस आरोपियों को पैदल लेकर सड़क पर निकली.
एसीपी राजेंद्र दिवाकर के नेतृत्व में थानाधिकारी राजूराम बामणिया और स्पेशल टीम के सब इंस्पेक्टर दिनेश डांगी गिरफ्तार आरोपी राकेश विश्नोई और मालाराम विश्नोई को मौका मुआवना करने के लिए पैदल थाने से निकले. पुलिस थाने से करीब डेढ़ किमी दूर घटना स्थल पर आरोपियों को लेकर गई और वापस भी लाई. इस दौरान पुलिस का बड़ा जाप्ता साथ रहा. आरोपियों को माता का थान चौक स्थित सूरज हेयर ड्रेसर पर लेकर गई जहां फायरिंग हुई थी. उनसे तस्दीक करवाई गई.