राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फायरिंग के आरोपियों की पुलिस ने नंगे पांव कराई सड़क पर परेड...लोगों ने लगाए नारे - Jodhpur police conducts barefoot road parade

जोधपुर में माता का थान थाना क्षेत्र में फायरिंग के आरोपियों (Police made road parade of accused) की पुलिस ने नंगे पांव सड़क पर परेड करवाई. पुलिस दोनों आरोपियों को नंगे पांव लेकर वारदात स्थल पर गई और मौका तस्दीक करवाई.

Jodhpur police conducts barefoot road parade
Jodhpur police conducts barefoot road parade

By

Published : Dec 16, 2022, 4:53 PM IST

आरोपियों की पुलिस ने कराई सड़क पर परेड

जोधपुर.माता का थान थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक सैलून के बाहर अवैध बजरी (Firing in illegal gravel case) कारोबार में लिप्त दो गुटों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग की घटना के दो आरोपियों की शुक्रवार को पुलिस ने सड़क पर परेड करवाई. जोधपुर में यह पहला मौका था जब पुलिस आरोपियों को पैदल लेकर सड़क पर निकली.

एसीपी राजेंद्र दिवाकर के नेतृत्व में थानाधिकारी राजूराम बामणिया और स्पेशल टीम के सब इंस्पेक्टर दिनेश डांगी गिरफ्तार आरोपी राकेश विश्नोई और मालाराम विश्नोई को मौका मुआवना करने के लिए पैदल थाने से निकले. पुलिस थाने से करीब डेढ़ किमी दूर घटना स्थल पर आरोपियों को लेकर गई और वापस भी लाई. इस दौरान पुलिस का बड़ा जाप्ता साथ रहा. आरोपियों को माता का थान चौक स्थित सूरज हेयर ड्रेसर पर लेकर गई जहां फायरिंग हुई थी. उनसे तस्दीक करवाई गई.

इसे भी पढ़ें - जोधपुर: बजरी खनन को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, फायरिंग में युवक को लगी गोली

इस दौरान क्षेत्रवासियों को जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का समर्थन करते हुए जिंदाबाद के नारे भी लगाए. एसीपी राजेंद्र दिवाकर ने बताया कि दो दिन पहले हुई घटना में बजरी के अवैध काम से जुड़े गुट शामिल थे. इस घटना को लेकर जनता में आक्रोश था. आज आरोपियों को मौका मुआयना करवाने के लिए लेकर गए थे.

बता दें कि बुधवार को हुई घटना को लेकर क्षेत्र वासियों ने आक्रोश जताया था. जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ा. इस मामले में फायरिंग करने वाला ओमप्रकाश अस्पताल में भर्ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details