जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के जिला पश्चिम ने बीते 1 साल में गुम हुए मोबाइलों की बड़ी बरामदगी (Jodhpur Police Action) की है. बीते 1 महीने में जिला पश्चिम के 14 थाना पुलिस ने अभियान चलाकर कुल 314 मोबाइल बरामद किए (Jodhpur Police caught mobile worth lakhs) हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है. डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि जब उन्होंने पदभार ग्रहण किया था उस समय से ही गुम हुए मोबाइल बरामदगी के लिए अभियान की रूपरेखा बनाई थी. जिसके तहत डीसीपी ऑफिस के साइबर टीम और विभिन्न थानों के तकनीकी पुलिस कर्मियों के सहयोग से अभियान चलाकर यह बरामदगी की गई है.
वंदिता राणा ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल थानों की सहायता से वापस उनके मालिकों को लौटाए जाएंगे. सर्वाधिक 67 मोबाइल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने रिकवर (Jodhpur Police recover Mobiles) किए हैं. दूसरे नंबर पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने 51 मोबाइल बरामद किए हैं. अगले 2 दिनों में मोबाइल मालिकों को बुलाकर उन्हें वापस सुपुर्द करने का काम किया जाएगा. एक साल में कुल एक हजार गुमशुदगी दर्ज हुई थी.