जोधपुर.बिलाडा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्मैक का धंधा करने वाले एक दंपती सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने विनोद चौधरी और दो महिला को मादक पदार्थ रखने पर एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी के मांफी मांगने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि 'हमने स्मैक बेचने की गलती की है. हमारी वजह से जो घर बरबाद हुए हैं, उनसे माफी मांगते हैं.
थानाधिकारी घेरवसिंह गुंसाईवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विनोद जाट और उसकी पत्नी अपने घर से स्मैक बेचने का काम करते हैं. इसकी जांच के लिए पुलिस की टीम लगाई गई. पुख्ता जानकारी होने के बाद मंगलवार दोपहर में उनके घर पर दबिश दी गई. घर पर उस समय विनोद और उसकी पत्नी मौजूद थी. दोनों की तलाशी में कोई मादक पदार्थ नहीं मिला, लेकिन घर की तलाश में कई जगह पर स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बरामद हुईं. इसके अलावा तलाशी में 1 लाख 25 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए हैं.