राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jodhpur Police Action : 1 लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर विशनाराम को पुलिस ने पकड़ा, भागते समय हुआ घायल - ETV Bharat Rajasthan News

जोधपुर के 1 लाख के इनामी बदमाश विशनाराम विश्नोई को पुलिस ने दबोच लिया है. उसने पुलिस को देख भागने की कोशिश की, लेकिन गिर गया और घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

Jodhpur Police Arrested History sheeter  History sheeter Vishnaram Vishnoi
हिस्ट्रीशीटर विशनाराम को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Aug 19, 2023, 10:38 PM IST

जोधपुर.जिले के टॉप 10 आरोपियों में प्रमुख 1 लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर विशनाराम विश्नोई को आखिरकार पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया है. शनिवार को ग्रामीण पुलिस ने उसे लोहावट क्षेत्र से दबोचा है. पुलिस को देख उसने भागने की कोशिश की थी, लेकिन वह गिरकर घायल हो गया. उसे लोहावट अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एमडीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है.

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने विशनाराम विश्नोई को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वह पुलिस पर हमले और एनडीपीएस के मामले में वांछित था. पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही थी. उसके लोहावट क्षेत्र में होने की जानकारी मिली थी, इसके लिए पुलिस की स्पेशल टीम को लगाया था. फिलहाल विशनाराम का इलाज चल रहा है.

पढ़ें. Rajasthan Police Action in Goa - दो महीने से फरार कोटा के 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर सलमान को गोवा से पकड़ा

20 जून को भागा था :विशनाराम 0029 नामक गैंग चलाता था. सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहता था. इसी साल लोहावट क्षेत्र में 20 जून को विशनाराम पुलिस के हाथ आते-आते बच गया था. उस दिन पुलिस ने कुल 12 राउंड फायर किए थे. इस दौरान विशनाराम गाड़ी छोड़कर भाग गया था. उसका ड्राइवर श्रवण भी भागते हुए गिर पड़ा, जिसे पुलिस ने पकड़ा था.

भंवरी मामले में 10 साल जेल में रहा :हिस्ट्रीशीटर विशनाराम प्रदेश के बहुचर्चित भंवरी देवी मामले में भी आरोपी है. इस प्रकरण में वह 10 साल तक न्यायिक हिरासत में रह चुका है. जमानत के बाद 2021 में गिलाकोर गांव में एक शादी में विशनाराम का राजू मांजू से झगड़ा हुआ था. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था. इसके चलते पुलिस ने उस पर इनाम घोषित किया था, जिसे बाद में बढ़ा कर एक लाख किया गया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details