राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : लोगों से मारपीट और पत्थराव करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर के देव नगर थाना क्षेत्र में दिनांक 9 जून को रात करीब 12:00 बजे सेक्टर 7ओर 9 के पास बाइक सवार कुछ बदमाशों ने मोहल्ले वासियों के साथ मारपीट और पथराव की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें महिला सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे. अब इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

लोगों से मारपीट और पत्थराव करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 13, 2019, 9:40 AM IST

जोधपुर. 9 जून को देव नगर इलाके में लोगों से मारपीट और पत्थराव के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा देव नगर पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज मीणा को भी लाइन हाजिर किया गया था. देव नगर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे मामले में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस पूरी घटना में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

लोगों से मारपीट और पत्थराव करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार
देव नगर थाना अधिकारी सरोज बैरवा ने बताया कि 9 जून की रात को हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर स्पेशल टीम का गठन किया गया. और इस टीम ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए इस पूरे मामले में शाहरुख खान ,राहुल गुजराती, शाहरुख मेहर और जितेश को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ने बताया कि यह चारों युवक आदतन अपराधी है और इनके खिलाफ पहले भी अलग-अलग पुलिस थानों में मामले दर्ज हो चुके हैं. वहीं इसी मामले में दो आरोपियों का जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिनके स्वस्थ होने के बाद पुलिस द्वारा उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल देव नगर थाना पुलिस आरोपियों से हमला करने के कारणों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details