जोधपुर. आगामी पंचायती राज चुनाव को देखते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने सभी थाना अधिकारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम और धरपकड़ के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
इसी कड़ी में जोधपुर की कुड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली कि बालाजी नगर क्षेत्र के जाम्भू की ढाणी में एक युवक के घर पर डोडा पोस्ट रखा है, जिसे वह आगामी चुनावों में सप्लाई करने के लिए लाया है. सूचना पर कुड़ी थानाधिकारी जुल्फिकार और टीम ने मौके पर दबिश दी. जहां से 6.50 क्विंटल डोडा पोस्त के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें-चूरू ACB की बड़ी कार्रवाई, JEN और उसके सहयोगी को 1 लाख की रिश्वत लेते दबोचा
थाना अधिकारी ने बताया कि भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त के साथ पुलिस द्वारा आरोपी नेनाराम को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने के मामले दर्ज हैं. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी भारी मात्रा में डोडा पोस्त आगामी पंचायती राज चुनाव को ध्यान में रखते हुए लेकर आया था और उसे जोधपुर शहर के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करना था.
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है. साथ ही पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी द्वारा भारी मात्रा में डोडा पोस्त कहां से लाया गया और किन-किन लोगों को सप्लाई करना था.