राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर पुलिस की कार्रवाई, पीटा एक्ट के तहत 10 लोग गिरफ्तार - Jodhpur police action

जोधपुर की सदर बाजार थाना पुलिस ने गुरुवार को पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कई दिनों से थाना क्षेत्र में अनैतिक कार्य होने की जानकारी मिल रही थी.

10 people arrested under the pita act,  Jodhpur police action
जोधपुर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Feb 25, 2021, 10:31 PM IST

जोधपुर. सदर बाजार थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में अनैतिक कार्य में लिप्त लोगों पर कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रशिक्षु आरपीएस मंगलेश चुंडावत की अगुवाई में पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र की घास मंडी में गुरुवार शाम को छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

जोधपुर पुलिस की कार्रवाई

पढ़ें- जोधपुर: अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के 2 नए मामले आए सामने

पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि घास मंडी क्षेत्र में अनैतिक कार्य चल रहा है. सूचना मिलने के बाद एक टीम का गठन किया गया और उस घर पर छापा मारा गया. पुलिस ने बताया कि मौके पर महिलाएं अनैतिक कार्य करती हुई पाई गई, जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण में 6 महिलाएं और 4 पुरुष को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस का कहना है कि इन सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि कई दिनों से इस क्षेत्र में अनैतिक कार्य धड़ल्ले से होने की जानकारी मिल रही थी, लेकिन पुख्ता जानकारी के बाद ही पुलिस ने गुरुवार को एक घर पर छापा मारा और यह कार्रवाई की. वहीं, पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details