जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर में बदमाशों का बेखौफ अंदाज सुरक्षा की लचर व्यवस्था की ओर इशारा करता है. खुले आम अवैध हथियारों से हमला इसकी तस्दीक करता है. घटना की लिखित रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करा दी गई है. देवनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. एसीपी प्रेम धणदे के मुताबिक घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की गई. देवनगर थाना पुलिस की टीम ने आरोपियों को ट्रेस कर लिया. पुलिस ने इसे आपसी लेन देने की वजह से किया गया हमला बताया.
पुलिस ने बताया कि देवनगर थाना क्षेत्र के 12वीं रोड चौराहे के पास सांडों का बास निवासी उर्मिला राठी (पत्नी दिनेश राठी) ने इस प्रकरण को लेकर रिपोर्ट दी है. जिसमें बताया है कि 12 फरवरी तड़के 3 बजे उनके घर के बाहर दो युवक बाइक लेकर पहुंचे. उनके पास कांच की बोतलें थी. जिसमें ज्वलनशील पदार्थ था. इसमें उसे आग लगाकर पीड़ित पक्ष के घर पर फेंक दिया. इससे घर को तो नुकसान हुआ हालांकि किसी को झुलसा नहीं. हमले से घर के अंदर कांच ही कांच बिखर गया ओर दिवारें काली हो गईं. यह हमला हमें निशाना बनाने के लिए किया गया था.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो युवक एक बाइक पर गली में घुस रहे हैं. फिर आकर एक मकान के पीछे आ दो बोतल निकालते हैं. एक बाइक से उतरे बदमाश के पास तो दूसरा बाइक पर बैठे शख्स के पास है. बाइक से उतरा बदमाश उसमें आग लगाता है. दोनों एक-एक बोतल पकड़ कर घर में फेंक देते हैं. फेंकते ही दोनों वहां से बाइक पर फरार हो जाते हैं. कैमरे में दिख रहा है कि दोनों ने हेलमेट पहन रखा है.