राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: जनरल सगतसिंह की जन्मशताब्दी पर हुआ सेमीनार का आयोजन

बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के महत्वपूर्ण किरदार रहे लेफ्टिनेंट जनरल सगतसिंह के जन्मशताब्दी वर्ष पर भारतीय सेना द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सेमीनार में जनरल सगत सिंह के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों पर सेना के अफसरों ने अपने विचार रखे.

By

Published : Jul 18, 2019, 7:04 AM IST

जोधपुर: जनरल सगतसिंह की जन्मशताब्दी पर हुआ सेमीनार का आयोजन

जोधपुर.बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के महत्वपूर्ण किरदार रहे लेफ्टिनेंट जनरल सगतसिंह के जन्मशताब्दी वर्ष पर भारतीय सेना द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को जोधपुर मिलट्री स्टेशन पर सेमीनार सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. कोर्णाक ऑडिटोरियम में आयोजित सेमीनार में जनरल सगत सिंह के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों पर सेना के अफसरों ने अपने विचार रखे. इनमें दक्षिणी कमान के मुखिया लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी भी शामिल रहे. इसके अलावा एक परिचर्चा का आयोजन किया गया.

जोधपुर: जनरल सगतसिंह की जन्मशताब्दी पर हुआ सेमीनार का आयोजन

जिसमें जनरल सगतसिंह की भारतीय सेना में किए गए कार्यों पर चर्चा की गई. इसके अलावा जनरल सगतसिंह से जुड़ी एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. गौरतलब है कि जनरल सगतसिंह राजस्थान के चूरू जिले के निवासी थे. उन्होंने भारतीय सेना के कई बडे ऑपरेशन में महती भूमिका निभाई थी. खासतौर से बांग्लादेश निर्माण के समय हुए युद्ध के दौरान पाक सेना को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर करने एवं नए निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था.

उन्होंने पुर्तगालियों से गोवा की मुक्ति ऑपरेशन में बड़ी भूमिका निभाई थी. इसके लिए पुर्तगाल की तत्कालीन शासन व्यवस्था ने उन्हें पकड़ने पर दस हजार डॉलर का इनाम तक घोषित कर फोटो जारी किए थे. जनरल सगतसिंह को सम्मान देने के लिए उनके जन्मदिवस 14 जुलाई को यादगार बनाने के लिए सेना ने जयपुर व जोधपुर में कई कार्यक्रम आयोजित किए. इनमें जोधपुर में कोर्णाक स्टेडियम का नाम उनके नाम किया गया और एक मार्ग का नामकरण भी जनरल सगतसिंह के नाम किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details