राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर ACB की बड़ी कार्रवाई...पोकरण SDM सहित तीन पर रिश्वत का मामला दर्ज - jodhpur ACB action

जोधपुर एसीबी ने पोकरण के एसडीएम के लिए रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एसीबी ने एसडीएम अनिल जैन, स्टाप वेंडर और एसडीएम के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

jodhpur ACB action, जोधपुर न्यूज

By

Published : Aug 17, 2019, 2:55 AM IST

जोधपुर.जिले के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की स्पेशल टीम ने शुक्रवार रात करीब 8 बजकर 45 मिनट पर जैसलमेर जिले के पोकरण एसडीएम अनिल जैन पर रिश्वत के आरोप में मामला दर्ज किया. साथ ही उसके दलाल स्टांप वेंडर खेत सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई एसीबी के एडिशनल एसपी नरेंद्र चौधरी की अगुवाई में की गई. जिसके बाद से एसडीएम की फरार होने की खबर मिल रही है.

जोधपुर ACB की बड़ी कार्रवाई

इस कार्रवाई बारे में एसपी चौधरी ने बताया कि स्थानीय निवासी जुगत सिंह तंवर रामदेवरा मेला के दौरान दुकान लगाता है. जिसे एसडीएम अतिक्रमण बता रहे हैं. इसे नहीं हटाने के बदले में 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. इसके तहत 1 लाख रुपए तंवर को पहले देने थे. और 1 लाख बाद में देने थे.

ये भी पढ़ें-भिवाड़ी मॉब लिंचिंग केस पर भाजपा का हमला..कहा- कांग्रेस को अल्पसंख्यकों के हितों की चिंता, बहुसंख्यकों से कोई वास्ता नहीं

बता दें कि 1 लाख रुपए की राशि में से 55 हजार रुपए एसडीएम के लिए उसका ड्राइवर गणपत राम मेघवाल ले चुका था. शेष 45 हजार रुपए के लिए एसडीएम के दलाल खेत सिंह जो स्टॉप वेंडिंग का काम करने वाला जुगत सिंह शेष रुपए मांगने गया था. जिसके बाद तंवर ने एसीबी में शिकायत की. जिसकी शिकायत पर जोधपुर एसीबी ने पुष्टि कर शुक्रवार रात रामदेवरा में स्टांप वेंडर खेत सिंह को 45 हजार रुपए लते हुए गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि यह रिश्वत की रुपए पोकरण एसडीम के लिए लिया जा रहा था.

ये भी पढ़ें-एद्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट के 200 कॉन्टैक्टर्स का 120 करोड़ बकाया

इस मामले में एसपी नरेंद्र चौधरी ने बताया है कि पोकरण के एसडीएम अनिल जैन, स्टांप वेंडर खेत सिंह और एसडीएम के ड्राइवर गणपत राम मेघवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि एसडीम के खिलाफ कार्रवाई आगे की जांच के बाद की जाएगी. बताया जा रहा है कि एसडीएम शुक्रवार रात से ही फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details