जोधपुर.प्रदेश केमुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही जोधपुर के लोगों को अत्याधुनिक बस स्टैंड की सौगात देने वाले हैं. बस स्टैंड का काम लगभग पूरा हो गया है. संभवत: इसी माह सीएम इसका उद्घाटन कर सकते हैं. यहां एयरपोर्ट जेसी सुविधाएं विकसित की गई हैं. ग्रांउड फ्लोर पूरी तरह से वातानुकूलित होगा. यहां पर फूड जोन, सुपर मार्केट और होटलों के लिए भी जगह तैयार की गई है.
नवनिर्मित बस स्टैंड पर बने काउंटर जोधपुर रोडवेज डिपो के प्रबंधक उमेद सिंह का कहना है कि तीन मंजिला बसस्टैंड का निर्माण आरएसआरडीसी कर रही है. यहां का काम अंतिम चरण में हैं और फिनिशिंग टच दी जा रही है. उल्लेखनीय है कि मौजूदा राईकाबाग बस स्टैंड छोटा पड़ रहा है. सरकार ने पावटा किसान भवन के पीछे मौजूद सब्जी मंडी को अन्यत्र शिफ्ट कर 50 करोड रुपए की लागत से 22 बीघा में बस स्टैंड बनाया है. बस स्टैंड को नजदीकी राईकाबाग रेलवे स्टेशन से फूट ओवर ब्रिज से जोडना भी प्रस्तावित है.
जोधपुर में नवनिर्मित बस स्टैंड में बने मंजिल तीन मंजिला बना है बस स्टैंड :जोधपुर रोडवेज के मौजूदा बस स्टैंड पर प्रतिदिन करीब 225 बसों से करीब 15 हजार यात्री आते जाते हैं. नवनिर्मित बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए बस टर्मिनल के ग्रांउड फ्लोर पर बोर्डिंग, 21 बसों के लिए पार्किंग की जगह, 7 बुकिंग काउंटर, 2 आरक्षण काउंटर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, एटीएम, दुकानें, कियोस्क, शौचालय, पार्सल ऑफिस, औषधालय, पुलिस पोस्ट व वर्टिकल कनेक्टिविटी के लिए 6 लिफ्ट लगाए गए हैं. साथ ही आपातकाल के लिए 5 सीढ़ियों का भी निर्माण किया गया है. यहां 123 चौपहिया और 226 दोपहिया वाहनों की पार्किंग व 75 ऑटो रिक्शा की पार्किंग की जगह बनाई गई है.
जोधपुर में नवनिर्मित बस स्टैंड की तस्वीर किस फ्लोर पर क्या है :
- पहली मंजिल पर रोडवेज कार्यालय, ड्राइवरों के लिए रेस्ट रूम, जलपान गृह, केयर टेकर रूम, शौचालय व पेयजल सुविधा आदि.
- दूसरी मंजिल पर वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए 20 दुकानें, सुपर मार्केट, रेस्टोरेंट, प्ले जोन बनाया गया है.
— तीसरी मंजिल पर 34 डबल बेडरूम का होटल, बैंकेट हॉल, रेस्टोरेन्ट, रिक्रेशन एरिया का निर्माण किया गया है.
जोधपुर में नवनिर्मित बस स्टैंड में लिफ्ट की सुविधा पढ़ें MLAs Apartment in Jaipur : माननीयों के फ्लैट्स तैयार, 12 अगस्त को सीएम करेंगे लोकार्पण