राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के शहर में अवैध रुप से शराब की बिक्री,​ ईटीवी भारत की रिपोर्ट से सकते में अधिकारी - जोधपुर

आबकारी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकार को हो रहा है आर्थिक नुकसान. जोधपुर में अवैध रुप से हो रही है शराब की ​बिक्री.

कार्रवाई का भरोसा

By

Published : May 9, 2019, 11:59 PM IST

जोधपुर. राजस्थान में शराब बिक्री के नियमों की सख्ती का दावा करने वाले आबकारी व पुलिस विभाग की पोल ईटीवी भारत के कैमरे ने खोल दी है. मामला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर का ही है. जहां जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में खुलेआम रात्रि 8 बजे बाद भी शराब बिक रही है. पुलिस और आबकारी विभाग 8:00 बजे बाद हो रही शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. शराब बेचने वाले ठेकेदार खुलेआम शराब बेच रहे हैं तो वहीं पुलिस और आबकारी विभाग अपनी मस्ती में मस्त है.

जोधपुर में अवैध रूप से हो रही शराब की ​​बिक्री
ईटीवी भारत की टीम देर रात 8:00 बजे के बाद बिक रही शराब की हकीकत जानने मार्केट में निकली तब देखा कि शराब के ठेकों के पास लोगों का जमावड़ा दिखाई दिया और ठेकों के पास खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. शराब की रेट को लेकर जब वहां आदमी से पूछा तो उन्होंने बताया कि शराब के ठेकेदार 8 बजे बाद 1 बोटल पर लगभग 30 से 40 रुपए अतिरिक्त लेकर अवैध रूप से बेच रहे हैं.

जोधपुर के कई क्षेत्रों में हो रही बिक्री
मामला जोधपुर के महामन्दिर थाना क्षेत्र का है जहां रात 8:00 बजे के बाद खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है और शराब लेने आने वाले लोग भी बेखौफ होकर लाइन में खड़े हैं. शराब के ठेकों के पास ही शराब बेचने वाला युवक खड़ा है और आने जाने वाले लोगों को अधिक पैसे लेकर शराब उपलब्ध करवा रहा है. जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र के अलग-अलग वीडियो जिनमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि महामंदिर थाना क्षेत्र की भदवासिया इलाके में 8:00 बजे बाद शराब की दुकान तो बंद है लेकिन दुकान के पीछे की तरफ दीवार में एक छोटा छेद किया हुआ है जिसमें से ग्राहक अंदर पैसा डालता है और अंदर बैठी महिला पैसे लेकर उसे शराब दे रही है. ऐसा ही एक और वीडियो महामंदिर थाना क्षेत्र के ही पीलवा हाउस स्थित शराब की दुकान का है जो दुकान पुलिस थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर है जहां दुकान के पास खाली पड़ी है दुकान में युवक अंदर बैठा आराम से शराब की बिक्री कर रहा है और लोग वहां से शराब लेकर निकलते दिखाई दे रहे हैं. जोधपुर के अलग-अलग इलाकों में ऐसे खुलेआम शराब बिकना कहीं ना कहीं पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत बिना संभव नहीं है.

कार्रवाई करने का आश्वासन
इस पूरे मामले पर आबकारी अधिकारी उदय भान सिंह चारण का कहना है कि हमारे पास शिकायत मिलती है तो हम कार्रवाई करते हैं. साथ ही ऐसी सूचना मिलने के बाद से ही आबकारी के जवानों की अलग-अलग टीम को रात 8:00 बजे के बाद अलग-अलग शराब के ठेकों के बाहर तैनात कर दिया जाता है.अगर शराब ठेकेदार शराब की बिक्री करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी.
देखा जाए तो पुलिस और आबकारी विभाग शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करने का आश्वासन तो देते हैं लेकिन वे लोग कार्यवाही के नाम पर मौके पर जाकर सिर्फ फॉर्मेलिटी कर वापस आ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details