जोधपुर.ओसियां थाना अंतर्गत रामनगर ग्राम पंचायत की गंगाणियों की ढाणी निवासी पूनाराम जाट सहित परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या मंगलवार रात में कर दी गई. हत्या के बाद शवों को झोपड़े में डालकर आग लगाई गई. बुधवार सुबह 7 माह की मासूम का शव चूल्हे में मिला था. शव पूरी तरह से जल गया था. अब पूनाराम के परिवार में बेटे हरीश और रेवतराम ही बचे हैं. यह परिवार खेती बाड़ी का काम करता था.
हरीश का परिवार चामू स्थिति ट्यूबवेल पर था. हरीश के अनुसार पूरा परिवार शांति से जीवन यापन कर रहा था. जब भी सब घर वाले साथ होते थे तो शाम को एक जगह बैठकर साथ में खाना खाते थे. हमारी किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं थी, फिर भी न जाने क्यों हमारे साथ ऐसा हुआ. पड़ोसियों के अनुसार भी पूनाराम के परिवार की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी. बता दें कि इस घटना में पूनाराम जाट (55 वर्ष), भंवरी देवी (50 वर्ष), धापू देवी (24 वर्ष) और मनीषा (7 माह) की मौत हुई है.
दोनों भाई नहीं थे रात में घर पर : मंगलवार शाम की बात बताते हुए हरीश फफक पड़ा. उसने बताया कि पिताजी ने कहा था कि खाना खाकर जाना, लेकिन मैंने कहा कि मौसम खराब हो रहा है, इसलिए चामू स्थित ट्यूबवेल जाना है. मैं यह कहकर रात को 8 बजे निकल गया. बदकिस्मती से मंगलवार को भाई रेवतराम जो कि स्टोन कटिंग का काम करता है, वह भी घर नहीं आ पाया था. उसने अपनी पत्नी धापू को फोन कर बताया कि वह आज नहीं आ सकेगा, काम ज्यादा है. इसलिए रेवत भी नहीं आ सका. अगर हम दोनों घर पर रहते तो शायद यह नहीं होता.