जोधपुर. जय नारायण व्यास विवि के छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी पिछले 1 माह प्रदेश के अलग अलग जिलो में जाकर छात्र हितों की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ. अब 13 सितंबर को छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया जाएगा.
रविंद्र सिंह ने बताया कि वे छात्रों की फीस वापसी समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से मांगों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को विधानसभा घेराव का कार्यक्रम पहले ही तय हो गया था लेकिन सरकार ने छात्रों की आवाज को दबाने के लिए एक आदेश निकालकर धरना-प्रदर्शन, भीड़भाड़ आदि पर रोक लगा दी है. इसके बाद भी विधानसभा का घेराव किया जाएगा.