जोधपुर.वीरों की धरती पर आज से देश दुनिया के बेहतरीन नाटककार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. कई नामी गिरामी शख्सियतें सूर्य नगरी की आभा बढ़ाएंगी. आगमी 5 दिनों तक यानी 18 से 22 मार्च तक कलाकारों का मेला लगेगा. विधिवत उद्घाटन वर्चुअली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर ने इसकी रूपरेखा तैयार की है. मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में नाटक खेला जाएगा. विदेशी नाटकों को भारतीय कलाकार मंचित करेंगे.
पहली बार यहां ऐसा फेस्टिवल
अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि राजस्थान में पहली बार नाटकों पर केन्द्रित यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन जोधपुर में किया जा रहा है. इस फेस्टिवल में उज़बेकिस्तान और दुबई सहित देश के चुनिंदा मशहूर नाटकों का मंचन देखने का अवसर जोधपुरवासियों को प्राप्त होगा. अकादमी अध्यक्ष ने बताया कि महिला निर्देशक व नाट्यधर्मियों पर केंद्रित यह उत्सव अपने आप में विशिष्ट और महत्त्वपूर्ण है, जिसमें इला अरुण, अनूप सोनी जैसे सेलिब्रिटी कलाकारों के साथ देश के वरिष्ठ और समर्पित कलाकार - निर्देशक हिस्सा ले रहे हैं.
इन नाटकों का होगा मंचन
समारोह में 18 मार्च को स्वाति दुबे जबलपुर का नाटक - भूमि, 19 मार्च को झिलमिल हज़ारिका, उज्बेकिस्तान का नाटक- टू किल और नॉट टू बी किल, 19 मार्च को ही दूसरा नाटक महुआ कृष्णदेव, दुबई का नाटक - धी, 20 मार्च को इला अरुण मुंबई का नाटक - पीछा करती परछाइयां, 21 मार्च को प्रीता ठाकुर, मुंबई का नाटक - हमारी नीता की शादी व 22 मार्च को अतुल सत्य कौशिक, अनूप सोनी मुंबई का नाटक - बालीगंज 1990 मुंबई प्रस्तुत किया जायेगा.