ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

31 जुलाई से भगत की कोठी से चलेगी रणथंभौर इंटरसिटी सुपरफास्ट, इन यात्रियों को होगी सहूलियत - भारतीय रेलवे

गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर जयपुर इंदौर इंटरसिटी रणथंभौर एक्सप्रेस अब 31 जुलाई से भगत की कोठी से चलेगी. रेलवे के इस फैसले से शहर के बड़े क्षेत्र के लोगों को इस ट्रेन को पकड़ने के लिए मुख्य स्टेशन नहीं आना पडे़गा.

Jodhpur Indore Ranthambore Intercity
Jodhpur Indore Ranthambore Intercity
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 10:19 PM IST

जोधपुर. गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर जयपुर इंदौर इंटरसिटी रणथंभौर एक्सप्रेस अब 31 जुलाई से भगत की कोठी से चलेगी. रेलवे के इस फैसले से शहर के बड़े क्षेत्र के लोगों को इस ट्रेन को पकड़ने के लिए मुख्य स्टेशन नहीं आना पडेगा. खास तौर से पाली रोड, झालामंड, बासनी, एम्स, कुडी हाउसिंग बोर्ड, पाल रोड सहित अन्य क्षेत्र के लोग अब इस ट्रेन को भगत की कोठी से ही पकड़ सकेंगे. वहीं, वापसी में भी मुख्य स्टेशन की भीड़ से निजात मिलेगी.

भगत की कोठी से प्रतिदिन सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर ये ट्रेन रवाना होगी, जो 4 बजकर 50 मिनट पर जोधपुर मुख्य स्टेशन पहुंचेगी और पांच बजे वहां से रवाना होगी. 5 बजकर 6 मिनट पर राईकाबाग स्टेशन पहुंचेगी. दो मिनट के ठहराव के बाद रवाना होगी. यह पहला मौका है जब जोधपुर से चलने वाली मुख्यधारा की किसी सवारी गाड़ी को उपनगरीय स्टेशन से संचालित करने का निर्णय रेलवे ने लिया है. उत्तर पश्चिमी रेलवे के अनुसार 31 जुलाई से इंदौर से सुबह छह बजे चलने वाली इंदौर जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन भगत की कोठी तक होगा.

इसे भी पढ़ें - कोटा: जनशताब्दी और श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का समय बदला, श्रीगंगानगर एक्सप्रेस के समय में भी आंशिक बदलाव

जोधपुर जयपुर के बीच है महत्वपूर्ण ट्रेन - जोधपुर में ब्रॉडगेज आने के बाद जोधपुर से जयपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवा शुरू हुई थी. वर्तमान में दोनों शहरों के बीच यह सबसे महत्वपूर्ण सेवा है. दो दशक से ज्यादा समय से यह ट्रेन चल रही है. पांच घंटे में करीब 260 किमी का सफर तय कर जयपुर पहुंचती है. इस ट्रेन को पहले सवाई माधोपुर तक बढ़ाया गया. जिससे इसका नाम रणथंभौर सुपरफास्ट रखा गया. बाद में इंदौर तक संचालन शुरू कर दिया गया. कुछ वर्षों पहले यात्री भार व मांग को देखते हुए रेलवे जयपुर से भी जोधपुर के लिए सुबह इंटरसिटी सेवा शुरू कर दी, जो जोधपुर से वापस शाम चार बजे रवाना होती है.

उपनगरीय स्टेशन पर ठहराव भी जरूरी -जोधपुर मुख्य स्टेशन के अलावा राईकाबाग, मंडोर, महामंदिर, भगत की कोठी, सालावास व बासनी यहां के उपनगरीय स्टेशन है. राईकाबाग व भगत की कोठी के अलावा बाकी के स्टेशन पर सिर्फ साधारण सवारी गाड़ियां ही रुकती हैं, जबकि लंबे समय से लोग इन पर एक्सप्रेस ट्रेन रोकने की मांग कर रहे है, जिससे लोेगों को मुख्य स्टेशन तक नहीं आना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details