जोधपुर. राज्य विधानसभा में उपमुख्य सचेतक और जोधपुर के प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने जिले के अधिकारियों से कहा कि वे बैठकों में भाजपा के विधायकों को भी बुलाए. जिससे वे अपने क्षेत्र की बात कर सके. चौधरी ने कहा कि आप कांग्रेस के विधायकों को तो सूचना देते ही हैं लेकिन उनको भी सूचना दें.
यह भी पढ़ें.राजस्थान : उपचुनाव और पंचायती राज के नामांकन समाप्त, अब बागियों को साधने की चुनौती
जोधपुर नगर निगम (Jodhpur Municipal Corporation) में आयोजित प्रशासन शहरों के संग शिविर के समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री के इस बयान ने यह बात कही. कांग्रेस सरकार के राज में भाजपा के जनप्रतिनिधियों को अधिकारी जोधपुर में तवज्जों नहीं देते. उन्हें सरकारी बैठकों की सूचना नहीं दी जाती है. जिसके चलते प्रभारी मंत्री की बैठकों में भाजपा विधायक नजर नहीं आते.
उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने अधिकारियों को दिया निर्देश दरअसल, सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने उन्हें बैठक में नहीं बुलाए जाने का उलाहना दिया था. जिसपर विधायक ने मंच से अधिकारियों को बीजेपी विधायकों को सूचना देने की बात कही. चौधरी ने यहां तक की अगर अगली बार मैं खुद अगर बैठक लूंगा तो उसकी सूचना भी मैं आपको दूंगा. नगर निगम में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक सूर्यकांता व्यास जीजी भी मौजूद रही. जब प्रभारी मंत्री आए तो जीजी ने उन्हें कहा कि आप आते है, बैठक लेते हो लेकिन हमें इसकी सही सूचना नहीं दी जाती है. अगर सूचना आती भी है तो एक घंटे पहले कहां बैठक होगी, किस मुदृदे पर होगी कौन लेगा इसको लेकर कभी स्पष्टता नहीं होती है.
बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर हमें सूचना मिले तो हम भी जनता की बात रख सकते हैं. इस पर प्रभारी मंत्री चौधरी ने कहा कि मैंने निर्देश दिए हैं कि भाजपा की विधायक सूर्यकांत व्यास, पब्बाराम विश्नोई और रोलोपा के पुखराज गर्ग व महापौर को भी बैठक में बुलाया जाए.