राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नकाबपोश बदमाशों ने महिला से की मारपीट, नगदी और जेवरात लेकर फरार - बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र

जोधपुर जिले के बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के मीठी बेरी गावं में मंगलवार को अज्ञात लुटेरों ने दिन दहाड़े एक घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर एक लाख तेरह हजार रुपये नकदी एवं सोने जेवरात लूटकर फरार हो गए.

Looted by woman in Balesar, looted Balesar Police Station Area ,बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र

By

Published : Aug 27, 2019, 11:40 PM IST

बालेसर (जोधपुर) जिले के बालेसर पुलिस थाने से महज तीन किलोमीटर दूरी पर मीठी बेरी गावं के पास मंगलवार को दोपहर करीब साढे ग्यारह बजे भंवरा राम प्रजापत के घर में उनकी पुत्री कविता अकेली थी. इस बीच दो अज्ञात लुटेरे नकाबपोश मुंह बांध कर आए. लुटेरों ने कविता के सिर में वार कर घायल कर दिया.

बालेसर में महिला से लूट

कमरे में रखे एक लाख तेरह हजार रूपये नकद एवं घर में सोने चांदी के जेवरात उतारकर फरार हो गए. घटना की सूचना पर परिजन एवं बालेसर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल कविता को बालेसर अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया. दिनदहाड़े लूट की वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई तथा सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए. घटना की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बारहट, जिला पुलिस उपधीक्षक सिमरथाराम, थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह भी मौके पर पहुंचे.

पढ़ेंःजोधपुर: नाबालिग बच्ची को उठाकर ले जाने का प्रयास कर रहा था युवक, रहवासियों ने पकड़ा

जिला पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित बालिका से बातचीत कर उनके परिजनों को आश्वस्त किया. जिला पुलिस अधीक्षक ने टीमें गठित कर लुटेरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. वहीं गांव के सरपंच अशोक प्रजापत ने मीडिया को बताया कि गांव में लगातार चोरी डकैती की वारदातें बढ़ रही है. लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नही कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details