जोधपुर.जिले के बेरासर गांव की आबादी एक हजार से ज्यादा है इसके अलावा आसपास के गांवों के लिए भी प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं है. इसको लेकर लंबे समय से ग्रामीण मांग कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इसके चलते गत दिनों ग्राम के भंवरलाल और अन्य की और से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई. याचिका को जनहित सुनने के लिए स्वीकार कर लिया गया. याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता बुद्धाराम चौधरी ने कोर्ट को बताया कि जिले के बेरासर गांव के लोगों को लंबे समय से प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा नहीं मिल रही है. जबकि इस गांव के अनुरूप आबादी के अन्य गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुल चुके हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस गांव की अनदेखी कर रहा है. यहां के लोगों को उपचार के लिए 30 से 40 किलोमीटर जाना पड़ता है.