जोधपुर.जोधपुर घनश्याम जी मंदिर में मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान हादसेमें घायल युवक के दम तोड़ने के बाद शनिवार को मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया गया था. इस मामले में सरदारपुरा थाना पुलिस ने रविवार को भाजपा नेता अतुल भंसाली सहित स्वर्णकार (सोनी) समाज के लोगों के खिलाफ शव सम्मान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. थाने के सब इंस्पेक्टर दीपलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच एएसआई रमेश चंद्र को सौंपी गई है.
मृत शरीर सम्मान अधिनियम की अवहेलना : सब इंस्पेक्टर दीपलाल ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन घनश्याम जी मंदिर में मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान हादसे में कैलाश सोनी घायल हो गया था. शनिवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद भाजपा नेता अतुल भंसाली, राजेंद्र सोनी, दिलीप सोनी, नरेंद्र सोनी सहित सोनी समाज के अध्यक्ष भोजराज महात्मा गांधी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करने लगे और सड़क पर जाम लगा दिया. एसआई दीपलाल ने बताया कि यह कृत्य राजस्थान सरकार के मृत शरीर सम्मान अधिनियम की अवहेलना करता है, इस कारण उनपर मामला दर्ज किया गया है.