जोधपुर. जयनारायण विश्वविद्यालय के ओल्ड कैम्पस के हॉकी मैदान में दलित नाबालिग लड़की से हुए गैंगरेप मामले में डीसीपी ईस्ट अमृता दुहन द्वारा आरोपियों के लोकेंद्र सिंह के पक्ष में प्रचार करना बताए जाने का छात्र नेता लोकेंद्र सिंह भाटी ने खंडन किया है. रविवार शाम को प्रेस कांफ्रेंस कर लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस विशेष समुदाय के छात्र नेता को फायदा पहुंचाने और मेरी राजनीतिक हत्या के लिए गलत बयानबाजी कर रही. जबकि तीनों आरोपियों से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. वे किसी और के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. पुलिस को उनका सोशल मीडिया अकाउंट चेक करना चाहिए. मेरी कॉल डिटेल चेक कर सकते हैं. मेरा कभी उनसे संपर्क नहीं हुआ है.
आरोपी के Insta अकाउंट पर कंवर राज का फोटो : गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार समुंदर सिंह और भट्टन सिंह के इंस्टा अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर में जेएनवीयू के इवनिंग फैकल्टी छात्र नेता कंवर राज सिंह के फोटो हैं, जबकि धर्मपाल सिंह का खुद का फोटो लगा है. मीडिया ब्रीफिंग के दौरान डीसीपी ने कहा था कि आरोपियों के रहने की व्यवस्था कंवर राज ने की थी, लेकिन वे लोकेंद्र सिंह का प्रचार करने आए थे.
पढ़ें :Jodhpur Gangrape : जेएनवीयू हॉकी मैदान में नाबालिग के साथ गैंगरेप, तीन छात्र समेत चार आरोपी गिरफ्तार