राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: सूरत में आग लगने की घटना के बाद अलर्ट पर अग्निशमन विभाग - आगजनी

गुजरात में कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना के बाद राजस्थान में अग्निशमन विभाग एक्शन मोड में है. विभाग को राज्य सरकार ने आगजनी की घटना को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

जोधपुर अग्निशमन विभाग अलर्ट पर

By

Published : May 25, 2019, 8:43 PM IST

जोधपुर.आगजनी की घटना को लेकरजोधपुर में प्रशासन अलर्ट पर है. प्रशासन द्वारा आज जोधपुर में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने निजी मॉल में मॉक ड्रिल की. इस दौरान फायर बिग्रेड और एम्बुलेंस सहित आपातकालीन सेवाओं की सक्रियता परखी गई.

जोधपुर अग्निशमन विभाग अलर्ट पर

दरअसल, सूरत के मॉल और कोचिंग सेंटर में आग लगने की घटना के बाद राजस्थान में अग्निशमन विभाग एक्शन मोड में है. चीफ फायर ऑफिसर संजय शर्मा ने कहा है कि सूरत में हुए हादसे के बाद राज्य सरकार ने अग्निशमन विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. सभी मॉल, कोचिंग सेंटर ओर सिनेमा हॉल जैसी जगहों पर आग से बचने के लिए जानकारी दी जा रही है. साथ ही मॉल में आग से बचने के लिए पर्याप्त संसाधन को परखने की प्रक्रिया जारी है.

अग्निशमन विभाग के मुख्य अधिकारी शर्मा ने बताया कि सभी कोचिंग सेंटर, सिनेमा हॉल, मॉल में जाकर जांच भी की जाएगी. इस दौरान ऐसे भवनों में आग से बचने के संसाधनों की समीक्षा की जाएगी. लापरवाही पाए जाने पर भवन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग समय- समय पर आगजनी से जैसी घटनाओं से निपटने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करेगा. जिस से कर्मचारी ओर अधिकारी अलर्ट रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details