जोधपुर की स्टील फैक्ट्री की भट्टी में भड़की आग जोधपुर. शहर के बोरानाडा क्षेत्र की एक स्टील फैक्ट्री में शनिवार शाम को भट्टी की आग से दस श्रमिक झुलस गए. गनीमत यह रही की हादसे पर तुरंत काबू पा लिया गया. अन्यथा बड़ी घटना हो जाती, क्योंकि मौके पर करीब डेढ़ सौ श्रमिक थे. सभी झुलसे हुए लोगों को स्टील फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत एमडीएम अस्पताल भेजा. जहां से उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया. अस्पताल की इमरजेंसी इकाई में उन्हें भर्ती करके तुरंत उपचार शुरू कर दिया गया. अस्पताल की अधीक्षक डॉ. राजश्री पैरा ने बताया कि 10 झुलसे लोग यहां पहुंचे है, जिनका उपचार शुरू कर दिया गया है. फिलहाल किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है और सभी खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ेःCylinder Blast in Deeg: चाय बनाते वक्त सिलेंडर में लगी आग, पिता समेत 2 बच्चों की हालत गंभीर
आग पर तुरंत काबू पा लिया गयाः बोरानाडा चतुर्थ फेज में स्थित सनसिटी स्टील के बिजनेस मैनेजर रौनक ने बताया कि हमेशा की तरह पाटा निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान भट्टी में ऑक्सीजन की मात्रा ज्यादा जाने से तेज लपटें बाहर आ गईं, इससे वहां नजदीक खड़े 10 मजदूर आग की चपेट में आ गए. अच्छी बात यह रही कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. इसके बाद सभी घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका उपचार शुरू कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी चक्रवर्ती सिंह, सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण सहित अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंच गए थे.
तीन श्रमिक 20 फीसदी झुलसेःबहरहाल अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में सभी झुलसे लोगों का उपचार चल रहा है. जिन्हें बाद में वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा. 10 जख्मी लोगों में से 3 ऐसे हैं, जो 20 फीसदी से अधिक झुलसे हुए हैं. हालांकि डॉक्टरों ने उनकी भी स्थिति खतरे से बाहर बताई है. घायलों में पंकज कुमार (31) वाराणसी, सुजीत कुमार (34) बिहार, करण (19) यूपी, राजकुमार (30) बिहार, प्रदीप (21) बिहार, मुकेश (37) हरियाणा, अरविंद (36) बिहार, चंदन प्रसाद (29) बिहार, राजन(24) बिहार, मांतु कुमार (29) बिहार शामिल हैं.