राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर अतिक्रमणकारियों ने चलाए पत्थर और कांच की बोतलें, रोकनी पड़ी कार्रवाई, यह है पूरा मामला

राजस्थान के जोधपुर में गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान जमकर बवाल हुआ. अतिक्रमणकारियों ने आवासन मंडल के दस्ते पर पत्थरबाजी की और कांच की बोतलें फेंकी. वहीं, इस कार्रवाई को रोकने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया और सड़क जाम कर दी. यहां जानिए पूरा मामला...

Ruckus in Jodhpur
अतिक्रमणकारियों ने चलाए पत्थर और कांच की बोतलें

By

Published : Aug 3, 2023, 6:09 PM IST

अतिक्रमणकारियों ने चलाए पत्थर और कांच की बोतलें

जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड आवासीय योजना के अंदर खानाबदोश लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए गुरुवार को पहुंचे आवासन मंडल के दस्ते को पीछे हटना पड़ा. भारी विरोध के कारण अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई रोकनी पड़ी. झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. पत्थर चलाए और कांच की बोतलें फेंकी. पूरी सड़क जाम हो गई. पुलिस को भी उनको नियंत्रण करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार कार्रवाई रोकनी पड़ी.

वहीं, कार्रवाई नहीं करने के कारण स्थानीय निवासी विरोध पर उतर आए और सड़क जाम कर दिया. उनका कहना था कि 1 महीने पहले हमने यह अतिक्रमण हटाने के लिए आवासन मंडल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था तब हमें इस बात को लेकर आश्वस्त किया गया था कि अतिक्रमण हटा दिए जाएंगे. गुरुवार को आवासन मंडल ने कार्रवाई शुरू की, लेकिन विरोध हुआ. इस दौरान पुलिस का जाप्ता पूरा नहीं आया. बिजली विभाग के अधिकारी भी नहीं आए, जिनको इन झुग्गी-झोपड़ी वालों के कनेक्शन काटने थे. बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाने के कारण कार्रवाई नहीं हुई.

पढे़ं :उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर की अवैध अतिक्रमण की जमीन पर चला बुलडोजर

उपभोक्ता मार्गदर्शन समिति के लियाकत अली ने बताया कि हम अतिक्रमण हटवाने के लिए लगातार आंदोलन करते रहेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि इन झोपड़ियों में रहने वाले कई लोग आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं, जिसकी वजह से पूरे क्षेत्रवासी परेशान रहते हैं.

क्षेत्रवासियों ने दिया धरना : अतिक्रमण के विरोध में क्षेत्रवासियों ने सड़क पर ही धरना दिया. मानव श्रंखला बनाई और आवासन मंडल के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि आवासन मंडल के अधिकारियों की अनदेखी के चलते कीमती जमीन पर इस तरह के लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जो आसपास के सेक्टर में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details