जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड आवासीय योजना के अंदर खानाबदोश लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए गुरुवार को पहुंचे आवासन मंडल के दस्ते को पीछे हटना पड़ा. भारी विरोध के कारण अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई रोकनी पड़ी. झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. पत्थर चलाए और कांच की बोतलें फेंकी. पूरी सड़क जाम हो गई. पुलिस को भी उनको नियंत्रण करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार कार्रवाई रोकनी पड़ी.
वहीं, कार्रवाई नहीं करने के कारण स्थानीय निवासी विरोध पर उतर आए और सड़क जाम कर दिया. उनका कहना था कि 1 महीने पहले हमने यह अतिक्रमण हटाने के लिए आवासन मंडल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था तब हमें इस बात को लेकर आश्वस्त किया गया था कि अतिक्रमण हटा दिए जाएंगे. गुरुवार को आवासन मंडल ने कार्रवाई शुरू की, लेकिन विरोध हुआ. इस दौरान पुलिस का जाप्ता पूरा नहीं आया. बिजली विभाग के अधिकारी भी नहीं आए, जिनको इन झुग्गी-झोपड़ी वालों के कनेक्शन काटने थे. बिजली कनेक्शन नहीं काटे जाने के कारण कार्रवाई नहीं हुई.