राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : मुनाबाव रेल लाइन का किया निरीक्षण, शहीद स्मारक पर रेल कर्मियों को दी श्रद्धांजलि - Barmer latest news

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने शुक्रवार को बाड़मेर के मुनाबाव में रेल लाइन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से पशुधन बचाओ अभियान में सहयोग करने की अपील की.

Barmer latest news, Munabav rail line inspection
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक का मुनाबाव दौरा

By

Published : Dec 18, 2020, 8:08 PM IST

बाड़मेर. जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को बाड़मेर जिले के मुनाबाव पहुंची. यहां पर उन्होंने रेल लाइन के तकनीकी पक्ष का सघनता से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने मुनाबाव स्थित शहीद स्मारक पर उन्होंने रेलवे कर्मियों को श्रद्धांजलि दी.

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय एक दिवसीय दौरा पर शुक्रवार को विशेष ट्रेन से बाड़मेर जिले के मुनाबाव पहुंची. उन्होंने रेल लाइन के तकनीकी पक्ष का सघनता से परीक्षण किया और रेल लाइन पर गति क्षमता की जांच की. गीतिका पाण्डेय ने जोधपुर- मुनाबाव रेल खंड के निरीक्षण के दौरान मिलने वाले नागरिकों को पशुधन की महत्ता बताते हुए उनसे जोधपुर मंडल के पशुधन बचाओ अभियान में सहयोग करने के लिए अपना योगदान देने को कहा.

यह भी पढ़ें.जोधपुर: स्मैक रखने के आरोप में गिरफ्तार महिला की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती

उल्लेखनीय है कि जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय की अभिनव सोच पर निरीह पशुओं को रेल पटरियों पर दुर्घटनाग्रस्त हो कर अपनी जान गंवाने या घायल हो जाने से बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मंडल रेल प्रबंधक ने मुनाबाव रेल खंड के निरीक्षण के दौरान रेल खंड में गडरा रोड के नजदीक स्थित शहीद स्मारकों पर जाकर रेलकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

डीआरएम ने जिले के मुनाबाव तक के रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की समीक्षा की और रेलवे अधिकारियों को उनमें बढ़ोत्तरी करने और उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने बाड़मेर-मुनाबाव तक के रेलवे स्टेशनों के रखरखाव और सुरक्षा के लिए विशेष तौर पर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details