जोधपुर। डिस्काम के जोन सी में कार्यरत एक कर्मचारी के साथ मंगलवार को उपभोक्ताओं ने मारपीट की है. उपभोक्ता के घर बिजली मीटर की रीडिंग के दौरान पहले बहसबाजी हुई जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया. घटना के विरोध में कर्मचारियों ने टूल डाउन करते हुए काम छोड़ दिया और चेतावनी दी है कि अगर मारपीट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे जोधपुर डिस्कॉम में हड़ताल की जाएगी.
बहसबाजी के बाद शुरू कर दी धक्का-मुक्की
पीड़ित कर्मचारी कुलदीप सांखला ने बताया कि वह हमेशा की तरह सुबह जोन सी में उपभोक्ताओं के घर के बिजली मीटर की रीडिंग ले रहा था. इस दौरान उपभोक्ता किशनलाल ने दूसरे कनेक्शन के बारे में पूछताछ की तो उन्हें मैंने कहा कि आप कार्यालय में जाकर संपर्क करें, मुझे पता नहीं है. इसको लेकर वे बहसबाजी करने लगे. फिर मेरे साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए. उन्होंने भी मारपीट शुरू कर दी और रीडिंग बुक फाड़ दी, जिस मैं बमुश्किल वापस लेकर आया.