राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे डीजीपी, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के 55वें दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत - jodhpur news

जोधपुर में राजस्थान पुलिस के मुखिया, पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र यादव रविवार को दो दिवसीय कार्यक्रम में जोधपुर दौरे पर पहुंचे. डीजीपी बनने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे भूपेंद्र यादव का पुलिस कमिश्नर और रेंज के अधिकारियों ने स्वागत किया.

राजस्थान पुलिस डीजीपी का दौरा, जोधपुर पहुँचे डीजीपी, DGP arrived in Jodhpur

By

Published : Aug 18, 2019, 9:12 PM IST

जोधपुर.जिले में राजस्थान पुलिस के मुखिया, महानिदेशक भूपेंद्र यादव रविवार को दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर पहुंचे. डीजीपी बनने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे भूपेंद्र यादव का पुलिस लाइन के पास स्थित ऑफिसर मेस में स्वागत किया गया. यह आयोजन पुलिस कमिश्नर और रेंज के अधिकारियों की ओर से किया गया.

दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुँचे डीजीपी

यह भी पढ़ें: जयपुर के महारानी कॉलेज में 2 फीट की छात्रा छात्रसंघ के चुनावी मैदान में

वहीं इसके बाद डीजीपी सीधे पुलिस लाइन पहुंचे. जहां उन्होंने जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट, जोधपुर ग्रामीण के पुलिस अधिकारियों और जवानों की संपर्क सभा में शिरकत की. यहां उन्होंने अधिकारियों और जवानों से रुबरु होकर उनकी समस्याओं को सुना.

बता दें कि डीजीपी सोमवार को जोधपुर के राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के सुल्तान सिंह स्टेडियम में होने वाले 55 वे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. समारोह में 442 महिला कांस्टेबल पुलिस बेड़े में शामिल होगी.

भूपेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जहां तक अपराध की बात है तो पहले से पुलिस ऊर्जा और मुस्तैदी से काम कर रही है. जहां तक पुलिस की प्राथमिकताओं की बात है तो प्राथमिकता पहले से ही तय है. लेकिन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आज भी एक नई उर्जा, नए जोश और मुस्तैदी के साथ काम करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details