जोधपुर.जिले के शेरगढ़ के भूंगरा गांव में हुए हादसे में मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को प्रदेश सरकार के सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने भूंगरा जाकर हालात देखे. उन्होंने सरकार द्वारा परिवार और मृतकों को दी गई सहायता राशि को नाकाफी माना और इसे शर्म की बात बताया है.
गुढ़ा ने कहा कि हम क्या सहायता करेंगे वो समाज की बात है, लेकिन सरकार के लिए (Rajendra Gudha Targets Gehlot Government) शर्म की बात है. राज्य मंत्री ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और लोगों से पूरी जानकारी करने के बाद काफी व्यथित दिखे. लोगों ने उन्हें बताया कि परिवार सगत सिंह का परिवार बीपीएल श्रेणी का है. इससे पहले गुढ़ा जोधपुर पहुंचे महात्मा गांधी अस्पताल में जाकर घायलों के हालात देखे और परिजनों से मुलाकात की.
राज्य मंत्री गुढ़ा ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना... अस्पताल में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने जो सहायता राशि दी है, वह बहुत कम है. क्योंकि चिरंजीवी योजना के तहत 5 लाख तो सभी लोगों को मिलते हैं. इसके अतिरिक्त सरकार ने सिर्फ 2 लाख रुपये की सहायता दी है, वो काफी नहीं है. हालांकि, गुड्डा ने अस्पताल में चल रहे उपचार को लेकर संतोष व्यक्त किया, साथ ही यह भी कहा कि जो लोग भर्ती हैं, इनमें 50 फीसदी से अधिक झुलसे लोगों की स्थिति खराब है. उनके लिए भी प्रार्थना करनी चाहिए.
पढ़ें :Jodhpur Cylinder Blast : पति-पत्नी की साथ निकली अर्थी, रुला देगी शेरगढ़ हादसे की कहानी
केंद्र से भी सहयाता दिलवानी चाहिए : राज्य मंत्री ने जोधपुर में कहा कि राज्य सरकार को (Death in Jodhpur Blast) अपनी पैकेज राशि बनानी चाहिए. इसके अलावा यहां के मंत्री केंद्र में हैं, बड़े मंत्री हैं उनको केंद्र सरकार से बात कर सहायता दिलानी चाहिए, जिससे कि इस हादसे के पीड़ितों को ज्यादा से ज्यादा मदद दिलाई जा सके.