जोधपुर. शेरगढ़ के भूंगरा में हुए हादसे (Shergarh Accident in Jodhpur) के एक और घायल ने शनिवार रात इलाज के दौरान महात्मा गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया. अब मृतकों की संख्या 34 हो गई. अस्पताल की मोर्चरी में बीते 3 दिनों में दम तोड़ने वाले घायलों के शव रखे हुए हैं और मोर्चरी के बाहर समाज का धरना चल रहा है. संघर्ष समिति मृतकों के लिए विशेष पैकेज का मांग कर रही है. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एमजीएच मोर्चरी के बाहर रोड ब्लॉक को कर दिया. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शनकारी जमकर नारेबाजी की. इसके बाद अपनी मांगों को लेकर भारी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट के बाहर जमा हो गए हैं. पूर्व मंत्री देवी सिंह ने कलेक्टर से कहा कि निर्णय होने के बाद ही यहां से जाएंगे.
वहीं, सरकार द्वारा लगातार बातचीत के बाद भी सहमति नहीं जताने पर रविवार सुबह एक विरोध रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों के पहुंचने की संभावना है. मृतक का नाम जेठ सिंह (पुत्र भूरसिंह) है. इस बीच इस हादसे में घायल हुए रावल राम पुत्र तेजाराम जिसे 14 दिसंबर को छुट्टी दी गई थी. उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे शनिवार को फिर भर्ती किया गया है.
धुर विरोधी भी हुए एकजुट: शनिवार को देर शाम प्रशासन के साथ बातचीत विफल होने के बाद समाज के लोगों ने निर्णय लिया कि वे विरोध रैली निकालकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन देंगे शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर के पति उमेद सिंह ने खुद मोर्चरी पर आकर कहा कि मैं जयपुर गया, मैंने मुख्यमंत्री से संपर्क किया. प्रशासन से लगातार बातचीत की लेकिन हमारी बात को नहीं माना गया है.