जोधपुर.जिले के शेरगढ़ तहसील क्षेत्र के भूंगरा गांव में गैस सिलेंडर दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को विशेष पैकेज देने की मांग को लेकर शनिवार को महात्मा गांधी अस्पताल मोर्चरी में तीसरे दिन भी धरना जारी रहा. शनिवार को संघर्ष समिति और प्रशासन के बीच वार्ता के कई दौर हुए, लेकिन देर शाम तक वार्ता विफल हो गई जिसके बाद रविवार सुबह एमजीएच मोर्चरी से जिला कलेक्टर कार्यालय तक विशाल रैली निकाल प्रदर्शन करने का एलान किया (Rally for special package to victims family) गया.
इस रैली में जोधपुर में बीकानेर संभाग के हजारों लोग शरीक होंगे. लोग काले झंडे लेकर भी चलेंगे. संघर्ष समिति के त्रिभुवन सिंह भाटी ने बताया कि शनिवार तीसरे दिन के धरने में प्रशासनिक अधिकारियों ने धरनास्थल पर आकर संपर्क किया. वार्ता भी हुई, लेकिन प्रशासन की हठधर्मिता बनी रही. कोई सकारात्मक वार्ता नहीं हुई. जब तक विशेष पैकेज की घोषणा नहीं हो जाती, धरना जारी रहेगा. रविवार को जोधपुर और बीकानेर संभाग के कई पूर्व विधायक सहित पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के भी रैली में शामिल होंगे.
पढ़ें:जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट केस: मृतकों की संख्या हुई 32, पीएम ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
इस धरने को लगातार अन्य समाजों का भी समर्थन मिल रहा है. शनिवार को विश्नोई समाज के प्रतिनिधि यहां पहुंचे. कल की रैली में बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग भी शामिल होंगे. गौरतलब है कि गत गुरुवार को भूंगरा निवासी सगत सिंह के पुत्र सुरेंद्र सिंह की बारात रवाना होने से ठीक पहले एलपीजी सिलेंडर के ब्लास्ट होने से 50 से ज्यादा लोग झुलस गए जिनमें से अब तक 33 की मौत हो चुकी है.