जोधपुर. शेरगढ़ के भूंगरा में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में सोमवार को 6 लोगों की मौत हो (6 more death in Jodhpur cylinder blast) गई. इनमें दूल्हे की मां भी शामिल है. इस हादसे में अब तक कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 34 घायलों का उपचार चल रहा है. अभी भी 5 घायल ऐसे हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
मंगलवार को नौ वर्षीय लोकेंद्र सिंह व उसकी मां 30 वर्षीय जस्सू कंवर ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा 40 वर्षीय किरण कंवर, दूल्हे की मां 50 वर्षीय धापू कंवर, 70 वर्षीय जमना कंवर और 40 वर्षीय गवरी देवी की मौत हो गई. अस्पताल के आईसीयू में भी अभी कई घायल भर्ती हैं. सोमवार को एक साथ हुई इतनी मौतों ने लोगों को हिला दिया है. जिन मरीजों का उपचार चल रहा है, उनके परिजन डरे हुए हैं.