जोधपुर। शहर में चोरों के हौसले बुलंद है. आए दिन लोगों की मेहनत की कमाई पर चोर हाथ साफ कर रहे हैं. पुलिस के तमाम दावों के बाद भी चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है. अब हालात ऐसे है की थोड़ी देर के लिए भी घर सूना छोड़ते ही चोरी होने लगीं है. ताजा मामला पॉश इलाके शास्त्री नगर का है. शास्त्री नगर में बुधवार रात को एक परिवार चार घंटे के लिए घर से बाहर गया. वापस लौटा तो घर के ताले टूटे हुए थे.
रेकी कर चोरी की घटना को दिया अंजामः जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने बड़ी सेंधमारी करते हुए 50 तोला सोना और डेढ़ लाख रुपए नकदी पर हाथ साफ कर दिया. बाजार में सोने के भाव के हिसाब से देखा जाए तो चोर करीब 30 लाख रुपए का सोना चुरा ले गए. रात को ही परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. खास बात यह है कि घटनास्थल और आसपास एक भी सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है. जिसके चलते चोरों को लेकर कोई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है. अलबत्ता पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक (FSL) की टीम भेजकर साक्ष्य जुटाए हैं. व्यापारी ने शास्त्री नगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. माना जा रहा है कि संभवत रेकी कर चोरी को अंजाम दिया गया है.