जोधपुर. अमेरिका में रहने वाले जोधपुर के एक एनआरआई के खाते से 5.20 करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया है और इसे एनआरआई के अकाउंटेंट ने ही अंजाम दिया था. लेकिन अकाउंटेंट भी इन पैसे को अपने पास नहीं रख पाया, क्योंकि वो खुद साइबर ठगी का शिकार बन गया. इधर, एनआरआई केके मेहता ने हाल ही में ईमेल के जरिए जोधपुर पुलिस से इस मामले की शिकायत की है. इस पर साइबर थाना पुलिस अभी जांच कर रही है. साथ ही बताया गया कि जांच के बाद मामले को दर्ज किया जाएगा.
दरअसल, राजस्थान फाउंडेशन चैप्टर नॉर्थ अमेरिका के अध्यक्ष व जयपुर फुट के सलाहकार केके मेहता ने जोधपुर साइबर थाने में ईमेल के जरिए शिकायत की है. जिसमें बताया गया है कि उनके अकाउंटेंट जोधपुर निवासी गुलाब बंजारा उनके खाते से लेन-देन के लिए अधिकृत था और उसके मोबाइल पर ही ट्रांजेक्शन के ओटीपी आते थे. हर तीन माह से उस बैंक का स्टेटमेंट वे मंगवाते थे. जुलाई में जब उन्होंने स्टेटमेंट मांगा तो वो देने में देरी करने लगे. जब मेहता ने नाराजगी जताई तो उसने 10 अगस्त को स्टेटमेंट भेजा, जिसमें 5.20 करोड़ कम थे. ऐसे में अब पुलिस अकाउंटेंट गुलाब को आरोपी मानकर मामले की जांच कर रही है. साथ ही गुलाब ने जिन्हें पैसे भेजे थे उनका भी पता लगाया जा रहा है.