राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में सड़क पर नहीं बिकेगा नॉनवेज, अतिक्रमण व अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई का निर्णय - जोधपुर नगर निगम

जोधपुर नगर निगम के महपौर और आयुक्त ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें शहर और लोगों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर निर्णय लेते हुए एक्शन प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत निगम ने अब अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है.

जोधपुर निगम का अब अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर सख्त कदम

By

Published : Jun 11, 2019, 7:17 PM IST

Updated : Jun 11, 2019, 8:13 PM IST

जोधपुर. जोधपुर नगर निगम के महापौर घनश्याम ओझा के कार्यकाल के अब कुछ माह ही शेष बचे हैं. वे लगातार अपने कार्यकाल में बड़े निर्णय लेते रहे हैं, उन्हें लागू भी किया है. अब नगर निगम ने आने वाले दिनों में शहर के हित से जुड़े मुद्दों पर बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है और इसे इसी सप्ताह अमल में लाने की भी तैयारी कर ली है. मंगलवार को इसे लेकर महापौर घनश्याम ओझा, आयुक्त सुरेश ओला ने निगम के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सबसे बड़ा निर्णय यह हुआ कि शहर की सड़कों पर अब खुले आम नॉनवेज नहीं बिकेगा.

जोधपुर निगम का अब अतिक्रमण और अवैध निर्माण को लेकर सख्त कदम

जिनके पास नॉनवेज बेचने का लाइसेंस है तो उन्हें लाइसेंस की पूरी पालना के साथ ही बेचना होगा. लेकिन वे इसका डिस्प्ले नहीं कर सकेंगे. महापौर ओझा ने बताया कि इसी तरह शहर में पॉलिथीन पर नियंत्र करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई है. जो प्रतिदिन एक घंटा पूरे शहर में इस पर ही कार्रवाई करेगी. यह नियमित कार्रवाई होगी. जिसकी प्रतिदिन समीक्षा भी की जाएगी.

बैठक में कई अन्य निर्णय भी हुए. जिसके तहत शहर में जगह-जगह लगने वाले हाथ ठेलों को व्यवस्थित किया जाएगा. जोन वाइज इनकी संख्या निर्धारित होगी. इसके अलावा अवैध निर्माण की रोकथाम के लिए निर्माण कार्य स्थल पर निगम द्वारा अनुमोदित नक्शा प्रदर्शित होना अनिवार्य किया गया है. नक्शा नहीं मिलने पर पैनल्टी लगेगी. साथ ही नक्शे के अनुरूप निर्माण नहीं होने पर मौके पर ही उस निर्माण को तोड़ा जाएगा. पूर्व में निर्माण को रोकने के लिए पाबंद कर छोड़ दिया जाता था. जिसके चलते अवैध निर्माण हो रहे थे.

महापौर घनश्याम ओझा ने अतिक्रमण को लेकर यह बात भी स्वीकार की कि अब तक किसी दबाव या राजनीतिक कारणों के चलते कार्रवाई नहीं हो पाती थी, लेकिन अब निर्णय लिया गया है कि शहर के भविष्य को देखते हुए हर हाल में कार्रवाई होगी. वहीं अतिक्रमण को रोका जाएगा. सड़क पर किसी तरह का स्थाई निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Jun 11, 2019, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details