जोधपुर. जोधपुर में कोरोना ( Jodhpur Coronavirus Update ) का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमण ( Covid-19 in Jodhpur ) थमने का नाम नहीं ले रहा. आलम यह है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले शहर से सामने आ रहे हैं. बीते कुछ दिनों में तो कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए हैं. कोरोना कितना खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अस्पताल में भर्ती होने के कुछ घंटे बाद ही मरीज दम तोड़ रहे हैं. सोमवार को मरने वाले 10 रोगियों में 4 रोगी 1 से 3 घंटे में ही चल बसे. कोरोना संक्रमण में तेजी की वजह गत दिनों हुए नगर निगम के चुनाव उसके बाद त्योहारों के चलते लोगों का लापरवाह होना माना जा रहा है. प्रशासन के लिए सबसे चिंता की बात है कि अब ऐसे हालात है, तो सर्दी में स्थिति और बदतर हो सकती है. क्योंकि, विशेषज्ञों की मानें तो सर्दी में कोरोना और कहर ढा सकता है.
यह भी पढ़ें:गहलोत सरकार से जनता त्रस्त...पंचायत चुनाव में लहराएगा भाजपा का परचम : दीया कुमारी
डरावना: 7 दिन में 4 हजार मामले
अगर बीते सप्ताह की बात करें तो चार हजार से ज्यादा नए रोगी समाने आए हैं, जबकि 46 की मौत हुई है. दिवाली के पहले जहां एमडीएम अस्पताल में 60 से 80 मरीज भर्ती थे, अब संख्या 200 के पार जा चुकी है. अधीक्षक डॉ एमके आसेरी का कहना है कि लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे है. इसके चलते मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है. मंगलवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीतसिंह ने अस्पतालों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा, एम्स में आईसीयू के 80 बेड फुल है, निदेशक से बात कर 20 से 30 बैड बढाने का कहा है. कुछ ऐसे गंभीर भी सामने आ रहे हैं, जिनकी भर्ती होने के कुछ घंटों बाद ही मौत हो रही है.