जोधपुर.पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती पर जोधपुर शहर और देहात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया.शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सईद अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को याद किया.
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती जिला अध्यक्ष अंसारी ने बताया कि राजीव गांधी वह शख्स थे.जिन्होंने देश के युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मतदान देने का अधिकार दिया.राजीव गांधी हमेशा इस बात के समर्थक थे कि जब 21वीं सदी में भारत पहुंचे तो विकसित देशों के साथ खड़ा हो.
यह भी पढ़ेंःजोधपुर: सड़क में धंसा ट्रक तो पता चला कर रहा था अवैध बजरी संचालन
उनकी सोच के साथ ही आज मोबाइल इंटरनेट और कंप्यूटर क्रांति देश में आई है.इसके अलावा राजीव गांधी को पंचायत में स्थानीय निकायों को मजबूत करने के लिए भी याद किया जाएगा.उनके प्रधानमंत्री काल में ही संसद में संविधान संशोधन कर पंचायती राज को मजबूत बनाया गया था.
जोधपुर शहर जिला कांग्रेस एवं अन्य संस्थाओं ने राजीव गांधी को याद करने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया है.जिला कांग्रेस कार्यालय के अलावा नई सड़क स्थित राजीव गांधी उनकी प्रतिमा पर पुष्प कार्यकर्ताओं ने अर्पित किए.