जोधपुर.जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1200 के पास पहुंच चुका है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने 6 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया था. लेकिन कई क्षेत्रों में पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े में कमी को देखते हुए कलेक्टर ने मंगलवार को आदेश जारी कर उन्हें कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है. वहीं, कुछ इलाकों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
जोधपुर कलेक्टर ने कई क्षेत्रों से हटाया कर्फ्यू कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए प्रताप नगर, यूआईटी कॉलोनी, मसूरिया, मसूरिया पुलिस चौकी क्षेत्र, नया तालाब क्षेत्र, घंटाघर साइकिल मार्केट, मधुबन क्षेत्र और खेमे का कुआ सहित कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया है. वहीं, सूरसागर क्षेत्र में कबीर नगर, संजय कॉलोनी और चांदना भाकर क्षेत्र में गुरु का तलाब को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
कर्फ्यू हटने के बाद भी बरकरार रहेगी पाबंदी पढ़ेंःभीलवाड़ा में 3 महीने की बच्ची ने जीता कोरोना से जंग
कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि, पॉजिटिव मरीज आने के बाद जिन इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया था. उन इलाकों का प्रतिदिन रिव्यू किया जाता है. पॉजिटिव मरीज आने के बाद अगर उन इलाकों में अगले 14 दिनों तक कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिलता तो, उस इलाके को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया जा रहा है. जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है, उन इलाकों में शाम 7 से सुबह 7 बजे तक आवागमन पर पूर्णतया रोक रहेगी. सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी वाले लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति है. वहीं, सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक लोगों को बाकी दूसरे इलाकों की तरह नियमानुसार आवागमन की छूट दी गई है. इसके अलावा जिन इलाकों में वर्तमान समय में कर्फ्यू लगा है, उन इलाकों का भी समय-समय पर रिव्यू किया जा रहा है. जैसे ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होगी, वैसे ही उन इलाकों में भी आवागमन की छूट दे दी जाएगी.