राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुफ्त के आम खाने पर पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, लाइन हाजिर...जांच के भी आदेश - Jodhpur chetak Policemen viral video

जोधपुर में चेतक के पुलिस कर्मियों को मुफ्त में फल विक्रेता से आम लेना भारी पड़ गया. विक्रेता से मुफ्त में फल लेने का वीडियो वायरल हो गया. जिसके बाद दो पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. साथ ही जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

Jodhpur news, Jodhpur chetak Policemen line hazir
मुफ्त के आम लेने पर पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

By

Published : Jul 29, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 12:45 PM IST

जोधपुर. रातानाडा थाना क्षेत्र में एक फल विक्रेता से मुफ्त में आम और केला लेना पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया. किसी राहगीर ने पूरी घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल (Jodhpur chetak Policemen viral video) होने के बाद पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

पुलिसकर्मियों की अक्सर मनमानी देखने को मिलती है. खाकी का रौब दिखाकर अक्सर पुलिस वाले सब्जी, फल विक्रेता से मुफ्त में सामान लेते हैं. ऐसा ही जोधपुर के रातनाडा थाने में हुआ. 16 जुलाई की रात ठेले पर फल बेचेने वाले से चेतक के पुलिस कर्मियों ने मुफ्त में आम और केला ले लिया. चेतक में बैठे हेड कांस्टेबल बलदेव सिंह और कांस्टेबल राम भजन ने ठेला चालक को बुलाकर कहा कि आम दो. इस पर ठेला चालक ने आम तौल कर दे दिए. ठेला चालक ने पैसे मांगे तो दोनों पुलिस वाले बिना बोले अपनी जीप लेकर चले गए. इसी दौरान किसी राहगीर ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया.

मुफ्त के आम लेने पर पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

यह भी पढ़ें.अलवर के भर्तहरि धाम में साधु की हत्या करने वाले दो लोग चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस की जीप जाने के बाद ठेला चालक ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि साहब चार आम 1 किलो के थे. जिसकी कीमत 60 रुपए होती है लेकिन पुलिस वाले बिना पैसे दिए ही लेकर चले गए. अगले दिन यह वीडियो वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उपायुक्त भूषण यादव के संज्ञान में आया तो उन्होंने प्राथमिक जांच करवाई. जिसमे दोनों पुलिसकर्मियों का कृत्य प्रमाणित हो गया. इसके बाद पहले उन्हें फील्ड ड्यूटी से हटाया गया और अब लाइन हाजिर कर दिया गया है. एडीसीपी भागचंद ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर प्रकरण की जांच एसीपी ईस्ट को दी गई है. हेड कांस्टेबल बलदेव सिंह और कांस्टेबल राम भजन को 17 सीसीए का नोटिस भी दिया गया है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details