जोधपुर. रातानाडा थाना क्षेत्र में एक फल विक्रेता से मुफ्त में आम और केला लेना पुलिस कर्मियों को भारी पड़ गया. किसी राहगीर ने पूरी घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल (Jodhpur chetak Policemen viral video) होने के बाद पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
पुलिसकर्मियों की अक्सर मनमानी देखने को मिलती है. खाकी का रौब दिखाकर अक्सर पुलिस वाले सब्जी, फल विक्रेता से मुफ्त में सामान लेते हैं. ऐसा ही जोधपुर के रातनाडा थाने में हुआ. 16 जुलाई की रात ठेले पर फल बेचेने वाले से चेतक के पुलिस कर्मियों ने मुफ्त में आम और केला ले लिया. चेतक में बैठे हेड कांस्टेबल बलदेव सिंह और कांस्टेबल राम भजन ने ठेला चालक को बुलाकर कहा कि आम दो. इस पर ठेला चालक ने आम तौल कर दे दिए. ठेला चालक ने पैसे मांगे तो दोनों पुलिस वाले बिना बोले अपनी जीप लेकर चले गए. इसी दौरान किसी राहगीर ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया.