राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः बाइक चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - बाइक चोरी की वारदात का खुलासा

जोधपुर जिले में ओसियां पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए गाड़ी और बाइक चोरी की वारदात का खुलासा कर दो आरोपियों को पकड़ा है. वहीं पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

car theft gang busted, गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Nov 16, 2019, 3:13 PM IST

ओसियां (जोधपुर ).क्षेत्र में जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गाड़ी चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि चेनाराम की बाइक कुछ समय पूर्व अज्ञात चोरों द्वारा कस्बे में स्थित एसबीआई बैंक शाखा के सामने से चुरा ली गई थी. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया था. अनुसंधान के दौरान पुलिस ने मुखबिर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश करते हुए आरोपी बृजलाल ऊर्फ रामनारायण और राजूराम को गिरफ्तार किया है.

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी लक्ष्मीनारायण शर्मा और ओसियां सीओ दिनेश मीणा सीओ के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मोटर साईकल चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

पढ़ेंः आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई में 15 सौ से अधिक बड़े होर्डिंग्स, फ्लेक्स और पोस्टर उतारे गए

गौरतलब है कि पुलिस द्बारा कड़ी पूछताछ में इन आरोपियों ने रामदेवरा मेले के दौरान भीकमकोर स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर के सामने से रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी चोरी करने की वारदात भी कबूल की है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details