राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अमेरिकी बायर को माल भेजा, भुगतान रुका तो युवा निर्यातक को करनी पड़ी आत्महत्या - भरोसे में भेज दिए कंटेनर

राजस्थान के जोधपुर में एक युवा निर्यातक ने खुदकुशी कर ली. बाबूलाल सुथार ने अमेरिकी बायर को करोड़ों का माल भेजा था, लेकिन भुगतान का समय आया तो हैंडीक्राफ्ट नहीं उठाया.

Jodhpur Businessman Suicide
भुगतान रुका तो युवा निर्यातक को करनी पड़ी आत्महत्या

By

Published : Jun 15, 2023, 3:31 PM IST

जोधपुर. शहर के एक युवा निर्यातक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि निर्यातक को विदेशी बायर ने करोड़ों का ऑर्डर दिया था, लेकिन भुगतान का समय आया तो हैंडीक्राफ्ट नहीं उठाया. इसके चलते हुए मानसिक दबाव में आकर जान दे दी. हालांकि, उसे एम्स में भर्ती करवाया था, जहां बुधवार को उसने दम तोड़ दिया. बोरानाडा पुलिस का मानना है कि विदेशी बायर का ऑर्डर पूरा करने के लिए निर्यातक ने बाजार से करोड़ों उठाए थे, लेकिन जब कंटेनर भेजे तो माल रिजेक्ट कर दिया.

इधर बाजार में उधारी भी बढ़ गई थी. इससे परेशान होकर मूलत झुंझुनू के दिलावरपुर निवासी बाबूलाल सुथार ने मंगलवार को बोरानाडा के एसईजेड स्थित अपनी फैक्ट्री गायत्री फर्नीचर में जान देने की कोशिश की. तबीयत बिगड़ी तो सेक्टर के कर्मचारियों ने उसे संभाला, परिजनों को सूचित किया और एम्स लेकर गए. जहां बुधवार शाम को उसकी मौत हो गई.

पढ़ें :नागौर के परबतसर उप कारागार में कैदी ने की आत्महत्या, पत्नी और 2 बेटियों की हत्या का था आरोपी

भरोसे में भेज दिए कंटेनर : एक अमेरिकी बायर ने बाबूलाल के प्रोडक्ट पसंद एक उसे ऑर्डर दिया, लेकिन एडवांस नहीं दिया. बाबूलाल ने भरोसे में आकर चार-पांच कंटेनर भेज दिए, लेकिन बायर ने माल रिजेक्ट कर दिया था. उसने माल उठाने से इनकार कर दिया. इससे भुगतान अटका तो बाजार में बाबूलाल को उधारी चुकाने में दिक्कत आने लगी. इससे वह मानसिक दबाव में आ गया था. बताया जा रहा है कि अमेरिकी बायर ने बाबूलाल की तरह कई दूसरे निर्यातकों का माल रोक रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details