जोधपुर. शहर के एक युवा निर्यातक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि निर्यातक को विदेशी बायर ने करोड़ों का ऑर्डर दिया था, लेकिन भुगतान का समय आया तो हैंडीक्राफ्ट नहीं उठाया. इसके चलते हुए मानसिक दबाव में आकर जान दे दी. हालांकि, उसे एम्स में भर्ती करवाया था, जहां बुधवार को उसने दम तोड़ दिया. बोरानाडा पुलिस का मानना है कि विदेशी बायर का ऑर्डर पूरा करने के लिए निर्यातक ने बाजार से करोड़ों उठाए थे, लेकिन जब कंटेनर भेजे तो माल रिजेक्ट कर दिया.
इधर बाजार में उधारी भी बढ़ गई थी. इससे परेशान होकर मूलत झुंझुनू के दिलावरपुर निवासी बाबूलाल सुथार ने मंगलवार को बोरानाडा के एसईजेड स्थित अपनी फैक्ट्री गायत्री फर्नीचर में जान देने की कोशिश की. तबीयत बिगड़ी तो सेक्टर के कर्मचारियों ने उसे संभाला, परिजनों को सूचित किया और एम्स लेकर गए. जहां बुधवार शाम को उसकी मौत हो गई.