राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Tourists in Jodhpur : सनसिटी में पर्यटकों की बहार, विदेशी से ज्यादा आ रहे देसी पर्यटक - ETV Bharat Rajasthan news

क्रिसमस के बाद अब न्यू ईयर के लिए जोधपुर में पर्यटकों का आना शुरू हो गया (Tourists Coming to Jodhpur For new Year) है. इसके लिए पहले से ही होटलों और गेस्ट हाउस में बुकिंग हो चुकी है. हालांकि इस बार जोधपुर विदेशी से ज्यादा देसी पर्यटकों से गुलजार है.

Tourist Places in Joddpur
Tourist Places in Joddpur

By

Published : Dec 28, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 5:53 PM IST

सनसिटी में पर्यटकों की बहार

जोधपुर.सूर्यनगरी का पर्यटन व्यवसाय कोरोना के साए से उबर रहा है. इस बार दिसंबर के अंतिम सप्ताह में शहर (Jodhpur Blooming with tourists) के लगभग सभी होटल व गेस्ट हाउस फुल हैं. पर्यटकों का जमावड़ा मेहरानगढ़ के बाद सर्वाधिक भीतरी शहर की तंग गलियों, झालरे व घंटाघर के आस पास नजर आता है. खास बात यह है कि बीते पांच सालों में इस बार सर्वाधिक देसी पर्यटकों का बूम है. विदेशी पर्यटकों का भी आना शुरू हो गया है. यहां आने वाले पर्यटक व्यवस्था और खान-पान से काफी संतुष्ट हैं.

अब नए साल के लिए आ रहे हैं पर्यटक :शहर में यूं तो बीते एक सप्ताह से पर्यटकों की बहार (Tourists Coming to Jodhpur For new Year) है. लेकिन अब जोधपुर में न्यू ईयर मनाने के लिए पर्यटकों का आना हो रहा है. होटलों व गेस्ट हाउस में भी नए वर्ष को लेकर उत्साह हैं. बड़े होटल्स ने देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए रेतीले धोरों के साथ ही शहर के अंदर हैरिटेज वॉक जैसे पैकेज बनाए हैं. शहर के भीतरी इलाकों में भी गेस्ट हाउस व होटल्स फुल हैं. इनमें खास तौर से हवेली लुक वाले होटलों की ज्यादा डिमांड है.

पढ़ें. Christmas 2022 : गुलाबी नगरी में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, हॉटल्स फुल

450 होटल गेस्ट हाउस फुल :व्यवसाय से जुड़े मनीष लोढ़ा कहते हैं कि इस बार दिसम्बर में बड़ी संख्या में पर्यटक आएं हैं. यहां कोरोना नियम की भी पालना हो रही है. गेस्ट हाउस संचालक सुमन कंवर ने बताया कि इस बार व्यवसाय चरम पर है. पर्यटक भी काफी खुश हैं. ऑक्यूपेंसी सभी जगह फुल है. कहा जा सकता है कि बीते पांच सालों में इस बार सर्वाधिक देसी पर्यटक आ (Domestic tourists in Jodhpur) रहे हैं. भीतरी शहर की गलियों में इन पर्यटकों को फोटो खिंचवाते हुए और झालरे पर धूप का आंनद लेते हुए देखा जा सकता है.

जोधपुर में पर्यटन की जगह : (Tourist Places in Joddpur)मेहरानगढ़ के अलावा जसवंत थड़ा, राव जोधा पार्क, भीतरी शहर में तुंवरजी का झालरा, पचेटिया हिल तक जाने की गलियां, घण्टाघर, नई सड़क मंडोर, माचिया जैविक उद्यान, सोजती गेट, सरदारपुरा बी रोड आदि जगहों पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. इसके अलावा जोधपुर के आसपास ओसियां लूणी भी सफारी के लिए पर्यटकों की पसंद बनी हुई है.

Last Updated : Dec 28, 2022, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details